खेल

रोहित शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल ,आकाश अंबानी के जवाब ने लूटी महफिल

सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल का ऑक्शन (IPL 2024 Auction) किया गया. ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़े सवाल का भी सामना करना पड़ा लेकिन आकाश  ने बड़ी ही समझदारी के साथ रोहित पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया, जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल,

प्रेस से बात करने के दौरान एक शख्स ने सीधे तौर पर रोहित को लेकर सवाल किया औऱ कहा कि, ‘रोहित को वापस लाओ.” शख्स के सवाल को सुनकर आकाश अंबानी ने रिएक् किया और मजेदार अंदाज में कहा कि, “चिंता मत करो वो बैटिंग करेगा.” बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी शेयर किया है जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं. बता दें कि इस बार के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें MI ने तेज गेंदबाज  गेराल्ड कोएत्जी  को सबसे ज्यादा 5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. ऑक्शन में  मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएत्जी (5 करोड़), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़), श्रेयस गोपाल (20 लाख), नमन धीर (20 लाख), अंशुल कंबोज (20 लाख), नुवान तुषारा (4.80 करोड़), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़), शिवालिक शर्मा (20 लाख) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!