राणा सांगा के सम्मान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जोरदार प्रदर्शन
विवादास्पद बयान को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन और पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

रामजीलाल सुमन की सदस्यता और सपा की मान्यता समाप्त करने की उठी मांग। हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर क्षेत्रीय संयोजक विकास शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तालाब ओवरब्रिज के नीचे परिषद के कार्यकर्ता जुटे। राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, राणा सांगा अमर रहे के नारे लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सांसद रामजीलाल के विरुद्ध नारेबाजी और पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। तालाब चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देश के राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति को विवादित बयान देने वाले सपा सांसद की सदस्यता और सपा की मान्यता समाप्त करने और आपत्ति जनक बयान को संसद की कार्यवाही से हटाए जाने की मांग की।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के क्षेत्रीय संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि संसद में सपा सांसद द्वारा दिया गया बयान घोर आपत्तिजनक है। ऐसे बयान को संसद की कार्यवाही से तत्काल हटाया जाए और जन जन की आस्था के केंद्र शूरवीर राणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित, अशिष्ट और घोर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा सांसद की सदस्यता समाप्त हो साथ ही विवादित बयान का समर्थन किए जाने के कारण सपा की मान्यता समाप्त की जाए।प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गौरव रावत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को नेता और दल हल्के में न ले। अनावश्यक बयानबाजी नही रुकी तो रामजीलाल सुमन जैसे नेताओं का निकलना मुश्किल हो जायेगा।जिला संयोजक अर्पित वर्मा ने कहा कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही करना आवश्यक है।रामजीलाल सुमन जैसे नेता बौद्धिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। इस अवसर पर सुहाना खान, नगर मंत्री रूहेरी प्रणवीर तोमर, जिला सह सोशल मीडिया संयोजक मृगेंद्र ठाकुर, नगर सह मंत्री हाथरस हर्ष गोयल, जिला सोशल मीडिया संयोजक आदित्य, वासु वार्ष्णेय, सुमित पाथरे, दिल राघव, सूरज चौहान, रोहित अग्रवाल, गोपाल अग्निहोत्री उर्फ मोदी हाथरसी, शिल्पी उपस्थित रहे।