अखिलेश यादव ने ट्वीट करके ऐलान कर दिया था कि यूपी में कांग्रेस को 11 सीटें दी गई
अखिलेश का ट्वीट सामने आया, कांग्रेस नाराज
लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन के सामने चुनौतियां ही चुनौतियां आ रही हैं. बंगाल में ममता दीदी और कांग्रेस आमने-सामने हैं तो वही पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की जम नहीं रही है. इंडिया गठबंधन के कर्ता-धर्ता नीतीश कुमार तो पाला बदलकर भाजपा नीत एनडीए में शामिल हो गए हैं. बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो यहां भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल बीते दिनों अखिलेश यादव ने ट्वीट करके ऐलान कर दिया था कि यूपी में कांग्रेस को 11 सीटें दी गई हैं. जैसे ही अखिलेश का ट्वीट सामने आया, कांग्रेस नाराज हो गई. दरअसल कांग्रेस की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया था.
वक़्त की नज़ाकत को समझते हुए कांग्रेस ने मामले को संभालते हुए ये कह दिया कि 11 सीटों पर बात पक्की हो गई है. अन्य सीटों पर बात चल रही है. मगर कांग्रेस सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी कांग्रेस नेता सकते में हैं. यूपी के कांग्रेसी नेताओं को दूर-दूर तक इस बात का अंदाजा नहीं था कि अखिलेश यादव 11 सीटों का ऐलान करने जा रहे हैं.कांग्रेस ने नहीं किया अखिलेश के बयान का विरोधसूत्रों की माने तो कांग्रेस, सपा चीफ के इस ट्वीट को लेकर सन्न थी. दरअसल कांग्रेस द्वारा सीटों की ज्यादा मांग की जा रही थी. मगर यहां अखिलेश यादव ने एकतरफा ऐलान कर दिया कि कांग्रेस को 11 लोकसभा सीटे दी जा रही हैं.