कासगंज

अमांपुर में धूमधाम से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

पूजित अक्षत कलश यात्रा में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

जननायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ (अनिल कुमार )

श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा का संदेश देने निकली मातृशक्ति

अमांपुर। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर मातृशक्ति ने पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के स्वयंसेवक व कार्यकर्ता शामिल रहे। लोगों प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उत्साह दिखा। अक्षत कलश यात्रा से कस्बा भगवामय हो गया। सड़कों पर माहौल राममय नजर आया। कलश यात्रा में शामिल रामभक्तों पर पुष्प वर्षा हुई।

भगवान श्रीराम और अक्षत कलश की झांकी शामिल रहीं। पूजित अक्षत कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर अयोध्या चलने के लिए चावल बांट रही थी। और मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। लोगों में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उत्साह दिखा। कस्बा के कालेज रोड पर स्थित प्रचीन श्रीराम जानकी मंदिर से मातृशक्ति अक्षत कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जो कस्बा के बारहद्वारी, घंटाघर, सराफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, गुड़मंडी, गांधीनगर भ्रमण करते हुए श्रीराम जानकी मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई।

लोगों ने एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम के गगन भेदी जयकारों के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर नगर संघचालक राकेश पाराशर, गौरव गुप्ता, अंशुल, श्रीराम सोलंकी, अकुश, पुष्पेन्द वर्मा, विजय गुप्ता, उमा शंकर, प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, रामनरायन मित्तल, ब्रजेश वर्मा, संजय सोलंकी, विनय प्रताप सोलंकी, पुष्पेंद्र वर्मा, रूद्रप्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, मीना चौहान, आकाश गुप्ता सर्राफ, प्रधानाचार्य अनिता राजपूत, ममता राजपूत, सोनू गुप्ता, राहुल जौहरी, डाॅ पवन माथुर, रामा राठौर, अन्जू गुप्ता, गीता गुप्ता, राखी गुप्ता, श्यामू सर्राफ, सत्यप्रकाश गुप्ता, अवधेश सर्राफ, रोहित पाल, विकास दादा, पृथ्वीराज चौहान, आयुष भारद्वाज, प्रियांशु गुप्ता, करन गुप्ता, मोहित पाल,अनिल कुमार, अनुराग, प्रशांत आर्य, योगेन्द्र साहू, अभिषेक सर्राफ, अनिल सर्राफ, आयुष गुप्ता, रिषभ उपाध्याय, आदि रामभक्त मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!