हाथरस बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने 10 मई को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी कंपोजिट विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश का आदेश जारी किया था। इसके बाबजूद भी निजी स्कूल धड़ल्ले से खुले।हाथरस जिले में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीएसए के आदेश को ताक पर रखते हुए 10 मई को भी कई निजी विद्यालय खुले और इनमें रोजाना की तरह कक्षाएं भी चलीं। डीएम द्वारा जारी अवकाश सूची में 10 मई को अक्षय तृतीया का स्थानीय अवकाश है। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने 10 मई को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी कंपोजिट विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद जिले के कई निजी विद्यालयों की मनमानी सामने आई। बीएसए के आदेश को ताक पर रखते हुए कई निजी विद्यालय संचालकों ने विद्यालय खोले। रोजाना की तरह विद्यालयों में कक्षाएं संचालित हुईं। निर्धारित समय पर ही विद्यालयों की छुट्टी हुई। इस संबंध में बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि स्कूल संचालकों का कहना है कि उन्हें अवकाश की सूचना नहीं मिल पाई थी। इसके बावजूद जो भी विद्यालय शुक्रवार को संचालित हुए हैं, उन सभी के संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
error: Content is protected !!