अलीगढ़

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने 28 जनवरी को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई

स्वर्ण जयंती नगर (गांव किशनपुर) में अपनी करीब 2400 वर्ग मीटर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने 28 जनवरी को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वर्ण जयंती नगर (गांव किशनपुर) में अपनी करीब 2400 वर्ग मीटर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है। यह जमीन पिछले 13 वर्षों से अवैध कब्जे में थी। हमने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर जमीन की वास्तविकता को सिद्ध किया है। 2013 से लंबित इस मामले में 2400 वर्ग मीटर जमीन को अब पूरी तरह कब्जा मुक्त करा लिया गया है। प्राधिकरण की संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजनीतिक संरक्षण में हुआ था कब्जा
प्राधिकरण के अनुसार, साल 2013 में कुछ रसूखदार और राजनीतिक लोगों ने इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। लंबे समय से चल रहे इस विवाद के कारण जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा था। 28 जनवरी को भारी पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। इस बार जमीन की पहचान के लिए प्राधिकरण ने परंपरागत तरीकों के बजाय आधुनिकतम तकनीक (जैसे डिजिटल मैपिंग और जीपीएस सर्वे) का इस्तेमाल किया। इन सटीक तकनीकी साक्ष्यों के जरिए एडीए ने साबित किया कि यह जमीन सरकारी अभिलेखों में प्राधिकरण के नाम दर्ज है, जिसके बाद कब्जेदारों के पास कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा।

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!