उत्तर प्रदेश सरकार से अलीगढ़ को मिली 149 करोड़ 79 लाख की सौग़ात-शहर की 6 सड़कें बनेंगी वर्ल्ड क्लास की स्मार्ट सड़के
नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड अंतर्गत चयनित सड़को का किया निरीक्षण-वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित हुई 53.43 करोड़ धनराशि

नगर आयुक्त ने निरीक्षण में लिया अहम निर्णय-कालीदह से अवतार नगर को जाने वाली सड़क को जलभराव से मिलेगी निज़ात-भुजपुरा बाईपास पर सड़क चौड़ीकरण को देखते हुए बीच में बनेगी सीवर/नालीमहापौर व नगर आयुक्त की मेहनत लाई रंग- उत्तर प्रदेश सरकार की सौगात से अलीगढ़ में होगा चौमुखी विकास यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन ने अलीगढ़ को दी विकास की नई सौगातमहापौर व नगर आयुक्त के प्रयास ला रहे रंग-अलीगढ़ के विकास को दी नई पहचान- जल्द अलीगढ़ की 6 सड़के के निर्माण की शासन को भेजी जाएगी डीपीआरउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट योजना के अंतर्गत अलीगढ़ में स्वीकृत 6 प्रमुख मार्गों के निर्माण कार्य हेतु 149 करोड़ 79 लाख की स्वीकृति यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने अलीगढ़ में विकास की नई परिभाषा लिखने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के प्रयासों को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत अलीगढ़ में 6 सड़कों को वर्ल्ड क्लास सड़कों के रूप में निर्माण कराए जाने के लिए 149 करोड़ 79 लाख की धनराशि आवंटित की है निश्चित रूप से इस बड़ी धनराशि से शहर के विकास को एक नई पहचान और रफ़्तार मिलेगी।नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
शनिवार दोपहर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र पाल सिंह व अन्य सिविल इंजीनियर को साथ लेकर मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत अलीगढ़ में 6 सड़कों को वर्ल्ड क्लास सड़कों के रूप में निर्माण कराए जाने के से पूर्व स्थलीय निरीक्षण किया। चयनित 6 सड़को के अंर्तगत नगर आयुक्त ने कालीदह से अवतार नगर व भुजपुरा बाईपास सड़कों पर निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण व अन्य बारीकियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सभी सिविल इंजीनियर को तत्काल इन सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए कहाकालीदह मरघट से अवतार नगर को जाने वाली सड़क पर बहाव व डलाव के कारण बरसो पुराने जल भराव की स्थिति होने को देखते हुए नगर आयुक्त ने यहां पंपिंग स्टेशन की कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ इसके डलाव को प्रॉपर तरीके से बनाने का निर्णय लिया वही दूसरी सड़क भुजपुरा बाईपास की तंग स्थिति को देखते हुए सीएम ग्रिड तहत कराए जाने वाले कार्य में सड़क चौड़ीकरण के समय सीवर और नाली की व्यवस्था को बीच में रखने के लिए निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा सड़क चौड़ी हो सके और यातायात सुगम बन सके।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा नगर निगम अलीगढ़ को वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट योजना (सीएम ग्रिड्स) के तृतीय चरण के लिए 149 करोड़ 79 लाख की बड़ी सौगात मिली है। तृतीय चरण में अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र की कुल 6 प्रमुख मार्गों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 53.43 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है साथ ही साथ शासन द्वारा प्रस्तावित कार्यों के डी.पी.आर. सीएम ग्रिडस् योजनान्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देशों के अधीन समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए तत्काल शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। डीपीआर स्वीकृत होने के उपरांत प्राथमिकता पर कार्य कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप इस योजना का उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों को वर्ल्ड क्लास की सड़कों के रूप में चौड़ा, मजबूत एवं यातायात के अनुकूल बनाना है, ताकि आमजन को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हो सके।योजना अंतर्गत स्वीकृत सड़कों का विवरण1. भुजपुरा बाईपास रोड (मथुरा रोड से खैर रोड तक) – 2450 मीटर लम्बाई का निर्माण, अनुमानित लागत 11.07 करोड़ रुपये।2. मथुरा रोड पर सासनीगेट चौराहे से दिल्ली-कानपुर (जी.टी. रोड) बाईपास तक सड़क निर्माण कार्य – 1940 मीटर, लागत 10.08 करोड़ रुपये।3. मेडिकल रोड (दोदपुर रोड से मेडिकल कॉलेज तक) – 1150 मीटर, लागत 8.28 करोड़ रुपये।4. सराय हरनारायण–सासनी गेट चौराहे से पंचनगरी पोखर तक – 880 मीटर, लागत 6.33 करोड़ रुपये।5. कालीदह मरघट से अवतार नगर होते हुए रेलवे फाटक तक – 2280 मीटर, लागत 11.41 करोड़ रुपये।6. जेल रोड पुल से नई बस्ती पोखर, मुसद्दाबाद जी.टी. रोड, रघुवीरपुरी रोड होते हुए गूलर रोड तक – 970 मीटर, लागत 6.26 करोड़ रुपये।नगर आयुक्त ने बताया कि इन सभी कार्यों की कुल लम्बाई 9670 मीटर होगी तथा इन पर लगभग 149.79 लाख रुपये प्रति किलोमीटर की लागत आएगी। कुल मिलाकर 53.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जाएगी।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि यह परियोजना अलीगढ़ की यातायात व व्यापार को नई दिशा देगी। संकरी और जर्जर सड़कों के कारण लंबे समय से नागरिकों को हो रही परेशानी अब दूर होगी। चौड़ी और आधुनिक तकनीक से बनी सड़कें आने वाले समय में शहर के व्यापार को एक नई दिशा भी प्रदान करेगी।



