अलीगढ़

इंटरग्रुप कंपटीशन में अलीगढ़ ग्रुप ने परचम लहराया 

डायरेक्टरेट के ए डी जी मेजर जनरल विक्रम कुमार के हाथों प्रतिष्ठित फ्लैग एरिया का कप पाकर अलीगढ़ ग्रुप की एनसीसी टीम खुशी से झूम उठी

उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट के ए डी जी मेजर जनरल विक्रम कुमार के हाथों प्रतिष्ठित फ्लैग एरिया का कप पाकर अलीगढ़ ग्रुप की एनसीसी टीम खुशी से झूम उठी।लगातार चार कैंपों में स्क्रीनिंग और कड़ी मेहनत के बाद पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा सेक्टर 91 में चल रहे इंटर ग्रुप कंपटीशन में अलीगढ़ ग्रुप के एनसीसी कैडेट ने आखिर विजय पताका फहराकर ध्वज एरिया का प्रतिष्ठित कप अपने नाम कर रिकॉर्ड बना दिया।ड्रिल प्रतियोगिता में भी हुए कड़े मुकाबले में नौ ग्रुपों को पछाड़ते हुए अलीगढ़ ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रतियोगिता में में भी अलीगढ़ ग्रुप ने सभी ग्रुपों को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर अपना परचम  लहराया। लाइन एरिया कंपटीशन में आठ ग्रुपों  को पीछे छोड़कर अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रहा । इस प्रकार अलीगढ़ एनसीसी के इतिहास में पहली बार अलीगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने फ्लैग एरिया का प्रतिष्ठित कप अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में ही  रिपब्लिक डे परेड के लिए सेलेक्शन किया जाता है। फाइनल टीम को चमक कर भेजने वाली लॉन्चिंग 8 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लूंबा ने बताया की अलीगढ़ ग्रुप के 53 बच्चों में से ड्रिल में 15, कल्चरल में 5 और फ्लैग एरिया में 4 कैडेट्स का प्रीआरडीसी कैंप के लिए सलेक्शन हुआ है जो संतोषजनक है। पुरस्कार वितरण समारोह में पधारे अलीगढ़ ग्रुप के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विनीत त्यागी ने बताया कि अगले दो कैंपों में ये कैडेट्स रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने के लिए अपना दम खम लगाकर अपना स्थान पक्का करने का प्रयास करेंगे और 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनकर गर्व से अपने उत्तर प्रदेश डायरेक्ट्रेट का नाम रोशन करेंगे। इस कैंप में कैडेट्स के उत्साहवर्धन हेतु  मेजर अरुण कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट मंजू सिंह, फर्स्ट ऑफिसर पंकज कुमार, सेकंड ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, एक्स आरडीसी कैडेट गार्गी कौशिक, चारू शर्मा, ध्रुव शर्मा, शिवम, तनु तेवतिया रंजीत, धीरज, सूबेदार प्रवीन कुमार, नायब सूबेदार रंजीत सिंह, हवलदार यामीन, हवलदार सीपक, जीसीआई सृष्टि, ट्रेनिंग क्लर्क पंकज गिरी, रूपेंद्र, नीरज और  ड्राइवर हाॅकिम आदि दिन रात  प्रेरित कर रहे हैं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!