राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के घर ED की छापेमारी के विरोध में अलीगढ़
आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया
भाजपा के अनुषांगिक संगठन बन चुके ED द्वारा उत्तर प्रदेश प्रभारी एवम् सांसद संजय सिंह जी की आवाज को दबाने की मंशा से आज
सुबह उनके घर पर ED का छापा डाला गया हैं I इसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी अलीगढ़ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जिला मीडिया से वार्तालाप करते हुए अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा की संजय सिंह के खिलाफ जो ED की कार्यवाही हुई है वह सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन ऐसे संजय सिंह की आवाज को मोदी सरकार दबा नहीं सकती वह भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे और आम आदमी की आवाज को उठाते रहेंगे जिला महासचिव दीपक चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने Ed की छापेमारी करवाकर चुनाव की शुरुआत कर दी है सिर्फ चुनावी माहौल के लिए ED की कार्यवाही विपक्षी नेताओं पर की जा रही है ED भाजपा कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रही है संजय सिंह ने मणिपुर की हिंसा के खिलाफ आवाज संसद में उठाई तो उन्हें संसद से बर्खास्त कर दिया गया और जब मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारों का संजय सिंह ने खुलासा किया तो उन पर ED की कार्यवाही करवाकर उन्हें डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है जो तानाशाही और हिटलर शाही केंद्र सरकार दिखा रही है उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करती रहेगी और आम आदमी की आवाज उठाती रहेगी उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरीके से मोदी सरकार की चाल समझ रही है कैसे Ed की कार्रवाई करवाकर चुनावी फायदा उठाने की कोशिश की जा रही इसका जवाब जनता चुनाव में मोदी सरकार को देने का कार्य करेगी …
इस मौके पर मुख्य रूप से
जिला महासचिव दीपक चौधरी महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोनिका थापर उपाध्यक्ष एवं छर्रा प्रभारी रविंद्र पाल प्रदेश सचिव यूथ सिंह लोकेश तिवारी जिला अध्यक्ष यूथ विंग विक्रम सिंह प्रदेश सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सी.पी. सिंह जिला अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पवन कुमार शहर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी छर्रा विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह महेश चंद्र जिला सचिव ठाकुर नरेंद्र सिंह मनीष शर्मा अवधेश यादव महिला विंग अध्यक्ष नीतू शेरवानी प्रीति चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव जुबेर खान आदि लोग मौजूद रहे