अलीगढ़

अलीगढ़ आई टी एसोशिएशन का चुनाव संपन्न

अध्यक्ष आकाश गुप्ता, महामंत्री यशवंत शर्मा उर्फ लाला, कोषाध्यक्ष कपिल सत्या हुए निर्वाचित

अलीगढ़। अलीगढ़ आई टी एसोशिएशन का चुनाव होटल ला शैफ मेरिस रोड अलीगढ़ में निर्वाचन अधिकारी श्री आशू चान्ना, अजय तोमर, शैलेश गुप्ता एवं डीके अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस चुनाव में विजयी प्रत्याशी में अध्यक्ष पद पर आकाश गुप्ता, महामंत्री पद पर यशवंत शर्मा उर्फ लाला, कोषाध्यक्ष पद पर कपिल सत्या निर्वाचित हुए ।

निर्वाचन उपरांत सभी पदाधिकारी के द्वारा सभी व्यापारियों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया ।साथ ही निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी व्यापारी भाइयों को हृदय से सभी पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शेष कार्यकारिणी का गठन बाद में सभी व्यापारियों की सहमति से किये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। वोटिंग की समस्त प्रक्रिया संजीव कुमार जी के द्वारा सम्पन करायी गयी,चुनाव के दौरान रूपकिशोर शर्मा, राजीव गर्ग,नितिन वार्ष्णेय,हरेंद्र कुमार,पिंटू,मनीष शर्मा,प्रवीण शर्मा,शोभित अग्रवाल,अरविंद कुमार,हबीब ,माजिद, अबसार,आसिफ, मून, तुषार,अजय वार्ष्णेय,ऋषि महाजन,आदि गणमान्य कंप्यूटर व्यापारीगण उपस्थित रहे,

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!