अलीगढ़

गंगा-जमुनी तहज़ीब और आधुनिकता का संगम बना अलीगढ़ महोत्सव, प्रभारी मंत्री ने किया भव्य शुभारंभ

जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मित्तल द्वार पर फीता काटकर, गुब्बारे एवं शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया

अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ प्रदेश के मा0 गन्ना विकास, चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मित्तल द्वार पर फीता काटकर, गुब्बारे एवं शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया।

 

इसके उपरांत उन्होंने औद्योगिक, कृषि एवं विकास मंडप का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंडप में लगे विभिन्न स्टाल्स का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने बारहद्वारी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को नमन किया। दरबार हॉल में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के पश्चात कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही सभी स्वाधीनता के समर में अलीगढ़ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने नीरज-शहरयार पार्क स्थित शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित उद्घाटन समारोह का मा0 मंत्री जी ने मा0 जनप्रतिनिधयों के साथ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर अलीगढ़ की ऐतिहासिक प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात संगीता डांस एकेडमी की छात्राओं ने मनोहारी गणेश वंदना प्रस्तुत की। वहीं माधव शास्त्री एवं गीतांजलि शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा कथक-फोक नृत्य के माध्यम से बरसाने की कुंज गलियों की झलक प्रस्तुत की गई। मयूर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षित एवं स्वस्थ मनोरंजन का लाभ उठाने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अलीगढ़ गंगा-जमुनी तहजीब का जीवंत प्रतीक है, जो भारत की विविधता और एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ और मेरठ की प्रदर्शनी का इतिहास सदियों पुराना है, भले ही समय के साथ उसका स्वरूप बदला हो। ऊंट गाड़ी और बैलगाड़ी के दौर से निकलकर आज प्रदर्शनी ड्रोन, रोबोट, लेजर और आधुनिक तकनीक से जुड़ चुकी है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रत्येक जिले में ओडीओपी उत्पादों का प्रदर्शन न केवल पहचान बढ़ाता है, बल्कि विपणन और रोजगार के अवसर भी सृजित करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल व्यापार नहीं, बल्कि तहज़ीब, संस्कृति और मनोरंजन का साझा मंच है, जहाँ लोग एक-दूसरे की परंपराओं से परिचित होते हैं। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने सकारात्मक सोच का महत्व रेखांकित करते हुए त्रेता युग का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

मा0 सांसद अलीगढ़ श्री सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ महोत्सव लगभग एक माह तक चलेगा और इसके सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जनपदवासी पूरे वर्ष इस महोत्सव का इंतजार करते हैं। मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप वाल्मीकि ने सन् 1880 से शुरू हुई 147वीं प्रदर्शनी के अवसर पर कहा कि यह आयोजन निरंतर परिवर्तन और प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है। उद्घाटन समारोह में मा0 नप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। अलीगढ़ महोत्सव एक बार फिर संस्कृति, विकास और लोक सहभागिता का उत्सव बनकर जनपदवासियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। उद्घाटन समारोह के अंत में अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी किंशुक श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, अधिकारियों एवं दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

इस अवसर पर मा0 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा0 रघुराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता आर0पी सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रो0 तारिक मंसूर, मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल, जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल चौ0 हम्बीर सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती रामसखी कठेरिया, जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा, पूर्व महापौर श्री आशुतोष वार्ष्णेय, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ0 देवराज सिंह, मानव महाजन, सुनील पाण्डेय, हरेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र पचौरी, विशाल बीडीके समेत मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, सीडीओ योगेन्द्र कुमार, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, जे0सी इंडस्ट्रीज बीरेन्द्र कुमार, डीडी कृषि चौधरी अरूण कुमार, प्रदर्शनी बाबू अर्पित शर्मा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!