राष्ट्र प्रेरणा स्थल के ऐतिहासिक गौरवमयी पल का गवाह बना अलीगढ़ नगर निगम
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन का कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम में हुआ संजीव प्रसारण

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन का कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम में हुआ संजीव प्रसारणराष्ट्र को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के संजीव प्रसारण का अलीगढ़ नगर निगम ने किया भव्य आयोजनमहापौर नगर आयुक्त संग पार्षदों अधिकारी कर्मचारियों ने आदरणीय संजीव प्रसारण में प्रतिभाग कर श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन व सुशासन के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प25 दिसम्बर को देश के पूर्व माननीय प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जयंती/शताब्दी वर्ष (सुशासन दिवस) के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार के कर कमलों द्वारा लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का संजीव प्रसारण कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम में किया गया। कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम माननीय महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा संग पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी संबोधन का संजीव प्रसारण नगर निगम के समस्त पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया। माननीय मुख्यमंत्री जी व प्रधानमंत्री जी के संबोधन में अटल जी के सुशासन, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।संजीव प्रसारण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में महापौर प्रशांत सिंघल ने देश के पूर्व माननीय प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा पारदर्शिता एवं जनकल्याण को समर्पित रहा है। महापौर ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और अपने आचरण, विचार एवं कार्यों से सुशासन की ऐसी मिसाल प्रस्तुत की, जो आज भी प्रत्येक जनप्रतिनिधि और लोकसेवक के लिए पथप्रदर्शक है।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अटल जी के सुशासन के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का मानना था कि सुशासन वही है, जिसमें अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे। उन्होंने कहा कि अटल जी के प्रशासनिक मूल्यों, जवाबदेही, संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता को अपनाकर ही शहरी निकायों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अटल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत रहें।राष्ट्र प्रेरणा स्थलनगर आयुक्त ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ के बारे अवगत कराया कि लखनऊ के गोमती नगर में स्थित एक भव्य स्मारक परिसर है, जो भारत के महान राष्ट्रनायकों को समर्पित है। इस स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान व्यक्तित्वों के जीवन यात्रा विचारों और योगदान को स्मरण करते हुए प्रतिमाओं का अनावरण किया यह स्थल लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, सुशासन और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम में पार्षद पार्षद पुष्पेंद्र जादौन योगेश सिंघल दिनेश शर्मा विनोद कुमार आजाद सिंह अरविन्द सिंह सुभाष शर्मा छोटे लाल संजय शर्मा सुरेंद्र प्रताप करन माहौरअधिकारी ये रहे अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त तपस्या यादव, मुख्य अभियंता वीके सिंह, जीएम जल डॉ पीके सिंह, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी, ईई अजय कुमार सक्सेना, लेखाधिकारी भारत कुमार दुबे, पशु कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा, कर अधीक्षक बेचन प्रसाद विशाल सिंह आरके कमल एई राजवीर सिंह, दानिश नक़वी, आदि मौजूद थे।



