अलीगढ़

अलीगढ़ में मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बी-कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये हारे

खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली

अलीगढ़ में मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बी-कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये हारने के बाद  खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। आरोपी छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पिता से 8 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड कर डाली। छात्र के अपरहण और फिरौती की डिमांड आने की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच। पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत आधा घंटे में ही युवक को बरामद कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के कृष्णा नगर, बरौला बाईपास निवासी सिंचाई विभाग से रिटायर्ड जेई सत्यवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। पिता सत्यवीर ने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा कृष्णा एएमयू में बी-कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है। अज्ञात बदमाश उनके बेटे को घर से अपरहण कर ले गए हैं।बेटे को छोड़ने के बदले में 8 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। छात्र के अपहरण की घटना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस की 4 टीम उसकी तलाश में जुट गई।

सीओ ने बताया कि दोनों युवक छात्र हैं और परिवार वालों ने भी भविष्य खराब होने का हवाला दिया है। इस पर दोनों छात्रों को हिदायत देकर बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!