अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया
छात्रों ने बताया पहले 4500 रुपए फीस थी, अब 9000 हुई

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने बाबे सय्यद गेट बंद कर फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध जताया। छात्रों ने गुंडा गर्दी बन्द करो, गो बैक गो बैक, आवाज दो हम एक हैं, एएमयू प्रॉक्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान इंतेजमिया के लोगों से छात्रों की नोकझोंक भी हुई। एक छात्रा बेहोश भी हो गई।पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस डबल कर दी है। गरीब छात्र इसे भर पाने में असमर्थ है। छात्रों को फीस बढ़ोतरी की नोटिस भी रिसीव नहीं कराई गई। प्रशासन मनमानी कर रहा है। छात्र इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।पहले 4500 रुपए फीस थी, अब 9000 हुईछात्रों ने बताया-पिछले साल फोर्थ ईयर की फीस चार हजार 500 रुपये थी। जो कि इस बार सीधे साढ़े 9 हजार कर दी है। सीधे दो गुना से ज्यादा है। इतनी ज्यादा फीस में इंक्रीमेंट किया है जो कि मिडिल क्लास के लोगो के लिए बहुत ज्यादा है। एक हद होती है फीस बढ़ाने की। यूनिवर्सिटी एक एक हजार करके बढ़ाती तो चल जाता। ये अच्छी बात नहीं है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। हमारी बस यही मांग है कि फीस रिलेक्सेशन हो।ओल्ड बॉयज हैदर ने बताया कि वीसी मेडम और कंट्रोलर आदि को सैलरी मिल रही है। वो अपने बच्चों को बाहर पढा सकते हैं। लेकिन हमारे व अन्य छात्र छात्राओं के पास इतने पैसे नहीं है कि यव बढ़ी हुई फीस जमा कर पाएं।