अलीगढ़

अलीगढ़ पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा

अलीगढ़ के रास्ते बिहार जा रहा शराब से भरा ट्रक वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया

बन्नादेवी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब आगामी बिहार चुनावके मद्देनज़र हरियाणा राज्य के झज्ौर जिले से अलीगढ़ के रास्ते बिहार जा रहा शराब से भरा ट्रक वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। ट्रक चालक खुद को पुलिस से घिरा देखकर मौके पर शराब से भरा ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान सात अलग-अलग ब्रांड की 387 पेटियां शराब की बरामद कीं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने बन्नादेवी थाने में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही, पूरी तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।नगर पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि कोतवाली बन्नादेवी पुलिस और सर्विलांस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग हरियाणा राज्य से अवैध शराब भरकर ट्रक के माध्यम से बिहार ले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए अलीगढ़ पुलिस प्रशासन को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सभी थानों को अलर्ट किया गया और चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई थी। इस दौरान बन्नादेवी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम जब वाहनों की जांच कर रही थी, तभी हरियाणा के झज्जर जिले से अलीगढ़ होते हुए बिहार की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को सात अलग-अलग ब्रांड की कुल 387 पैटियां शराब की मिलीं, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹25 से 30 लाख आंकी गई है। जब पुलिस ने शराब से संबंधित दस्तावेजों की जांच की तो कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया और आबकारी अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब फरार चालक और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!