अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों का किया सम्मान अयोध्या कुटीर में
पूर्व विधायक विवेक बंसल के निवास स्थान पर स्केटिंग खिलाड़ियों ने 26 जनवरी 2025 को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं 15 खिलाड़ियों ने लगातार स्केटिंग चलकर नाम दर्ज कराएं

अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों किया सम्मान का अयोध्या कुटीर में मैरिस रोड अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल के निवास स्थान पर स्केटिंग खिलाड़ियों ने 26 जनवरी 2025 को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं 15 खिलाड़ियों ने लगातार स्केटिंग चलकर नाम दर्ज कराएं। रिकॉर्ड इवेंट के 60 दिन बाद खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र आने पर स्केटिंग खो-खो एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल और महासचिव प्रदीप रावत ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी बहुत ही ऊर्जावान और होनहार हैं मैं आपको आपकी उपलब्धियां के लिए बधाई और अभिनंदन करता हूं आपकी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है आप समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है मैं आपको आपके भविष्य के लक्ष्यों के लिए प्रोत्साहित करता हूं और आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता हूं । महासचिव प्रदीप रावत ने कहा खेल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह हमें अनुशासन, टीम वर्क और जीतने की भावना सीखना है। खेल के माध्यम से हम अपने व्यक्तित्व और सामाजिक विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। सचिव प्रदीप रावत ने कहा लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरे देशभर में रिकॉर्ड एजेंसि द्वारा 25 शहरों में संपन्न हुआ जिसमें 512 खिलाड़ियों ने देशभर मे एक साथ एक समय पर एक घंटा 25 मिनट 25 सेकंड लगातार स्केटिंग चलाकर दोनों ही रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।रिकॉर्ड इवेंट के कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रदीप रावत ने किया। इसअवसर पर जिला अध्यक्ष स्केटिंग खो-खो डॉ कृष्ण मोहन शुक्ला, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रजनीश जैन, नेशनलअंपायर रिंकू दिक्षित, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ,राहुल भाटी, कैलाश बघेल, उपस्थिति रहे हैं। रिकॉर्ड इवेंट बनाने वाले खिलाड़ी हिमांशु धनगर, वंश भारद्वाज, कल्याणी, प्रखर शुक्ला, कुनाल, मोहम्मद मुस्तफा खान, योग कुमार, सार्थक सिंह, हर्षिता राठौर, काविनी उपाध्याय, मंजरी राजपूत, मीनल चावला, अविराज सिंह, विधान प्रताप सिंह, लिवांग गुप्ता आदि ने रिकॉर्ड इवेंट में नाम दर्ज किया।
प्रदीप रावत
सचिव
अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस