अलीगढ़, रविवार झम्मन लाल मंदिर आगरा रोड में भारत स्वाभिमान पतंजलि संगठन की वृहद योजना बैठक का आयोजन किया गया
21 जून योग शिविर की सफलता के बाद पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी अनिल सिक्का, राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जे सी चतुर्वेदी ने

अलीगढ़, रविवार झम्मन लाल मंदिर आगरा रोड में भारत स्वाभिमान पतंजलि संगठन की वृहद योजना बैठक का आयोजन किया गया ।
21 जून योग शिविर की सफलता के बाद पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी अनिल सिक्का, राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जे सी चतुर्वेदी ने अलीगढ़ का दौरा किया और कार्यकर्ता को बधाई दी।
बैठक का शुभारंभ संगठन मंत्र से किया गया । पतंजलि संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन ने कहा मानवता के लिए योग करना और कराना प्रभु सेवा के समान है। योग शिविर के समापन पर यज्ञ हवन कर हम सब अक्षय लाभ का पुण्य समाज को जरूर प्रदान करें ।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी योग को स्पोर्ट्स में शामिल करने पर योग साधकों को गोल्ड मेडल जीतने पर 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसबार से योग ओलंपिक में भी शामिल किया जाएगा ।
राज्य प्रभारी पतंजलि भारत स्वाभिमान अनिल सिक्का ने कहा की गांव गांव योग कक्षाओं का विस्तार जिला टीम को करना है जिससे समाज स्वस्थ समृद्ध निरोगी हो और आयुर्वेद की जानकारी हो। दुनिया युद्ध की ओर अग्रसर इसका निवारण योग से होगा ।
” तहसील स्तर पर सोशल मीडिया योद्धा तैयार करने हैं जो सत्य को आगे प्रसारित करें, योग को घर घर पहुंचा दें।
इस अवसर पर संगठन का विस्तार किया गया जिसमें जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शर्मा नौरंगाबाद वाले, पतंजलि योग समिति जिला महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह, तहसील अतरौली प्रभारी पतंजलि योग समिति शेर सिंह यादव, अतरौली तहसील सोशल मीडिया प्रभारी लवकुश कुमार, कोल तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति रेशम पाल सिंह बाबा की नवीन जिम्मेदारी दी गई।
राज्य स्तरीय बैठक राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट, हरिओम सूर्यवंशी, शिखा अग्रवाल, विजेन्द्र बालियान, मनोज कुमार झा, प्रज्ञा मित्तल, वीरेश यादव, भूपेन्द्र सिंह, डी पी गौड़, विलमेश यादव, नरेन्द्र सिकरवार, प्रवीण गर्ग, रविकर आर्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।