अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन अलीगढ़ के द्वारा अलीगढ मे पहली बार फोटो वीडियो प्रदर्शनी का आयोजन
अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार 10अक्टूबर को होगा फोटोग्राफरों का विशाल समागम
फोटो वीडियो प्रदर्शनी में सहभागिता करेंगे सैकड़ों छायाकार ,फोटोग्राफी जगत की खूबियों और खामियों पर होगी चर्चा
अलीगढ़।स्मृतियों को सहेज कर रखने का सबसे सुगम साधन छायाचित्र होते हैं,इतना ही नहीं वक्त में जैसे जैसे परिवर्तन आया वैसे वैसे ही फोटोग्राफी की तकनीक बदल गई।पहले कभी फोटो हाथ से बनते थे,फिर ब्लैक एंड व्हाइट और रंगीन का जमाना आया लेकिन आज इकीसवीं सदी के भारत में थ्री डी पिक्चर का जादू सर चढ़कर बोल रहा है।जबकि फोटोग्राफी की इसी तकनीक में आए व्यापक बदलाव और इसकी खूबी और खामियों पर विस्तृत विचार विमर्श करने के लिए अलीगढ़ में पहली बार फोटोग्राफरों का एक महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है।ये जानकारी अलीगढ़ विडियोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा.शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में उपलब्ध कराई।उन्होंने कहा कि ये फोटो वीडियो प्रदर्शनी अक्तूबर माह की दस तारीख दिन मंगलवार को मुकुंदपुर आगरा रोड स्थित राधा वन में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक चलेगी जिसमें सुदूर जनपद और गांव देहात के अलावा विभिन्न राज्यों से फोटोग्राफी के महारथियों की भागीदारी सुनिश्चित है। निशांत गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में तमाम एलबम एवं प्रिंटिंग लैब,सॉफ्टवेयर कम्पनी,कैमरा सर्विसेज कैम्प ट्रेनिंग वर्कशॉप,फोटो फ्रेम स्टॉल,फोटोग्राफी इक्यूमेंट स्टॉल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे।वहीं महामंत्री योगेश भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यशाला में फोटोग्राफरों का प्रवेश निःशुल्क होगा व प्रदर्शनी की सारी व्यवस्था श्रीजी एग्जीबिशन के द्वारा की जाएगी अंत में संरक्षक राजीव गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में बड़े बड़े दक्ष फोटोग्राफर अपने अपने अनुभवों को साझा करेंगे और ये प्रदर्शनी नए जमाने के फोटोग्राफर के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।इस प्रेस वार्ता में अध्यक्ष ठा.शैलेन्द्र प्रताप सिंह, निशांत गुप्ता के अलावा गौरव गुप्ता, महामंत्री योगेश भारद्वाज,रोहित सैनी,संजीव गुप्ता, राजीव गुप्ता और विकास भारद्वाज शिमला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।