अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए
7 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां लेट शुल्क के साथ उम्मीदवार 7 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. सुधार विंडो 8 फरवरी को खुलेगी और 11 फरवरी, 2025 को बंद हो जाएगी. दरअसल, 31 जनवरी 2025 को एएमयू एडमिशन टेस्ट 2025 आवेदन प्रक्रिया को बंद हो चुकी है, लेकिन अगर आप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए, बी.टेक, बीएससी सहित अन्य कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं और आवेदन नहीं कर पाए है, तो अभी भी लेट शुल्क के साथ 7 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय में बी.टेक/बी.आर्क/बीई जैसे इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (AMUEEE) आयोजित करती है. एएमयू से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.