अलीगढ़

अलीगढ़ को मिलेगी कचरे से निज़ात- सड़कों पर जगह जगह पड़े कचरे से शहर वासियों को मिलेगी बड़ी राहत

04 नए आधुनिक कूड़ा घर हुए शुरू-महापौर नगर आयुक्त ने पार्षदों संग विधिवत किया शुभारंभ

04 नए आधुनिक कूड़ा घर हुए शुरू-महापौर नगर आयुक्त ने पार्षदों संग विधिवत किया शुभारंभ स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़ की दिशा में महापौर और नगर आयुक्त की एक और सौगात- अब शहर के कचरा पॉइंट होंगे विलोपित सीधे टाटा टेंपो टिपर ऑटोमेटिक कचरा डलाव में डालेंगे कचरा लगभग एक करोड़ की लागत से अलीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चार स्थानों पर बनाए गए 4 आधुनिक डलाव घर का महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने विधिवत रिबिन काटकर शुभारंभ किया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा प्रभावी कदम उठाया गया है इसके तहत अलीगढ़ के जमालपुर, कमेला रोड,ओजोन सिटी और शाहजमल क्षेत्र में आधुनिक डलाव घर अपनी पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील हो गए हैं इन नए ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर से लगभग 34 पार्षद वार्ड आच्छादित होंगे इन 34 वार्डो से निकलने वाले घर-घर के कचरे को सीधे टाटा टेंपो ऑटोमेटिक डलाव घर लाएंगे ल इस नई व्यवस्था से इन क्षेत्रों में सड़क किनारे जगह-जगह बड़े-बड़े कचरे से अब शहर वासियों को राहत मिलेगी.

नगर आयुक्त ने आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन के फायदे बताते कहा घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में तेजी आयेगी आस-पास के वार्डो के लिये कूड़ा डम्प करने का पूरा काम होगा, खुले में कचरा डम्प नहीं होगा, डोर टू डोर के वाहन, रिक्शा आदि सीधे कैप्सूल के अंदर कूड़ा खाली करेंगे और ये कैप्सूल पूरा भरने पर हुक लोडर वाहन द्वारा प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया जायेगा। यह कदम न केवल समय की बचत, बल्कि कचरा प्रबंधन को भी अधिक व्यवस्थित बनायेगा।

उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक कचरा डलाव घर जिसमें जमालपुर पर 10 पार्षद वार्ड, ओजोन पर 6 पार्षद वार्ड, शाहजमाल पर 10 पार्षद वार्ड व कमेला रोड पर 04 पार्षद वार्ड के घर-घर से निकलने वाले कचरे को सीधे इन ऑटोमेटिक डलाव घर में टाटा टेंपो टिपर लेकर आएंगे जिससे निश्चित रूप से इन वार्डो की स्वच्छता में सुधार आएगा।

ऑटोमैटिक कचरा डलाव घर करेगा ऐसे काम

नगर आयुक्त ने बताया कि कचरा लोड करना, कचरे को कॉम्पैक्टर के फीडिंग ओपनिंग में डालते हैं। कॉम्पैक्शन प्रक्रिया एक हाइड्रोलिक या यांत्रिक प्रणाली कचरे पर दबाव डालकर उसे कॉम्पैक्ट करती है। पूर्ण होने पर : जब कॉम्पैक्टर भर जाता है, तो एक चेतावनी लाइट जलती है। हटाना और खाली करना :पूरी इकाई (कॉम्पैक्टर और कंटेनर) को निपटान स्थल पर ले जाया जाता है, खाली किया जाता है। वापस लाना : खाली कॉम्पैक्टर को फिर से इस्तेमाल के लिए साइट पर वापस ला दिया जाता है।उन्होंने बताया कि आधुनिक पोर्टेबल कैप्सूल से अलीगढ़ स्वच्छता के नये मानक स्थापित करेगा। आधुनिक पोर्टेबल कैप्सूल द्वारा कूड़े को कॉम्पेट किया जाता है और इससे निकलने वाले लीचेट को एक सम्प के अन्दर इकट्ठा किया जाता है जिससे प्रोससिंग प्लाट पर लीचेट कम मात्रा में जाता है और लैड फिल के अन्दर भू-जल लेविल प्रदूषित होने से बचाता है। सम्प के अन्दर कॉम्पेट किये गये लीचेट को वाटर ट्रीटमेंट प्लाट पर भेजा जाता है और इस लीचेट को प्यूरीफाई करने के बाद दोबारा उपयोग में लिया जाता है।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा आगामी अक्टूबर 2026 तक शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने का लक्ष्य रखा है इसी लक्ष्य के क्रम में ये सौग़ात है। आने वाले दिनों में और आधुनिक कचरा डलाव घर बनाये जाएंगे।इस अवसर पर पार्षद असलम नूर, मुशर्रफ हुसैन, इरशाद सेफी,राजा भाई, उमेद आलम, हारून अहमद, अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र पाल सिंह, सहायक अभियंता राजवीर सिंह जेई रोहित पांडेय, एसएफआई प्रदीप पाल अनिल सिंह, स्टेनो देशदीपक मीडिया सहायक अहसान रब अर्बन कम्पनी से प्लांट हेड एहसान सेफी अंकुर भदौरिया, मनोज आदि मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!