आजादी की लड़ाई में अलीगढ़ की अहम भूमिका- जिलाधिकारी
अमर शहीद बनारसीदास गुप्ता के 101 वें जन्मदिन पर दी गई श्रद्धांजलि

श्री वार्ष्णेय कॉलेज में बनेगा शहीद स्तंभ- डा0 उमाशंकर वार्ष्णेय
लीगढ़ : आजादी की लड़ाई में अलीगढ़ जनपद का अहम योगदान है। यह उद्गार जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट स्थित जय स्तंभ पर आयोजित असहयोग आंदोलन में शही बनारसीदास गुप्ता के 101 वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने बलिदानियों के जीवन को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाप्रद बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री वार्ष्णेय कॉलेज सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ0 उमाशंकर वार्ष्णेय ने कॉलेज परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का स्तंभ लगवाने की घोषणा की।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, उप जिलाधिकारी सौरभ कुमार ने भी अमर शहीद बनारसीदास गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।स्वतंत्रता सेनानी परिवार की वयोवृद्ध महिला सदस्य श्रीमती रजनी तौमर ने जिलाधिकारी को 1807 से 1947 तक देश के लिए बलिदान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की सूची सौंपी एवं कलैक्ट्रेट में इसका स्तंभ बनवाने का भी आग्रह किया। आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वय सुरेन्द्र शर्मा ने प्रदर्शनी में होने वाले स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सम्मेलन के लिए बजट बढ़ाने का भी आग्रह किया।
स अवसर पर सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने स्वाधीनता महासमर में अलीगढ़ की भूमिका को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए सरकारी प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शहीद बनारसीदास गुप्ता के परिजन सुरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, सागर मणि वार्ष्णेय, सरदार मनमोहन सिंह सचदेवा, आभा वार्ष्णेय, बसंत बंसल, धर्मवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, कामेश गौतम, मयंक चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रेमपाल सिंह वर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



