अलीगढ़

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने रामजीलाल सुमन की का पुतला दहन कर DNA जांच की मांग

राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय से किया एवं अर्थी निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुतला दहन किया

आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व मेंश्री रामजीलाल सुमन सांसद राज्यसभा द्बारा राष्ट्रभक्त, महावीर श्री महाराणा सांगा के विरुद्ध मनगढ़ंत, तथ्यहीन अमर्यादित टिप्पणी करने से सनातन धर्मावलम्बियों में व्याप्त भारी रोष को दृष्टिगत रखते हुए उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय से किया एवं अर्थी निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पुतला दहन कियामंडल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि मेवाड़ राजवंश अत्यंत ही राष्ट्रभक्त एवं वीर रहा है इस कुल में अनेक महान शासक एवं वीर यौद्धाओं ने जन्म लिया था जिनकी वीरता भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इसी परिवार में जन्मे महान शासक वीर शिरोमणि, राष्ट्र भक्त श्री संग्राम सिंह राणा उर्फ राणा सांगा ने अपनी वीरता एवं युद्ध कौशल से संपूर्ण भारतवर्ष में केसरिया ध्वज की पताका फहराकर विभिन्न राज्यों को एकत्रित किया। भारतीय एवं विदेशी इतिहासकारों के अनुसार श्री राणा सांगा ने अपना पूरा जीवनकाल का अधिकांश समय युद्धो में व्यतीत किया तथा 100 युद्ध लड़े जिनमें 99 युद्धों में विजय श्री प्राप्त की , अधिक समय युद्धरत रहनें के कारण श्री राणा सांगा जी के शरीर पर 80 से अधिक घाव थे, तथा एक हाथ एक पैर एवं एक आंख नही होने के बावजूद भी, बिदेशी आक्रमण कारी मुस्लिम आक्रांताओं को अपनी तलवार का लोहा मनवाते रहेजिला अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि इसलिए कर्नल जेम्स टॉड ने राणा सांगा को उनकी वीरता एवं युद्ध कौशल के लिए उन्हें ‘हिंदू पत’ उपाधि दी थी साथ ही उनके शरीर पर 80 घाव होने के कारण उन्हें ‘ सैनिक भग्नावेश’ भी कहा जाता था।

जितेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि मां भारती के ऐसे सपूत वीर शिरोमणि महाराणा सांगा को देश के उच्च सदन /राज्यसभा के माननीय सांसद श्री रामजीलाल सुमन द्बारा “गद्दार” कहा जाना अत्यंत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है तथा देश की एकता, अखंडता के लिए खून बहाने वाले राष्ट्रनायकों का अपमान है।महानगर अध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि हम महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय से राज्यसभा सांसद श्रीरामजी लाल सुमन द्बारा मां भारती के अमर सपूत महान शासक वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के विरुद्ध घृणित ,उत्तेजक, अभद्र टिप्पणी से देश के सनातन धर्मावलम्बियों एवं क्षत्रिय समाज में भारी रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय महासभा जनपद अलीगढ़ महोदय से निवेदन/ मांग करती है कि माननीय श्री राम जी लाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तुरन्त समाप्त करने का कष्ट करें क्योंकि इस प्रकार के की टिप्पणी से जाति विद्वेष और समाज में कट्टरता की भावना पैदा होती है जो कभी-कभी जातिगत संघर्षों में बदल जाती है जो भारतीय समाज एवं राष्ट्र के लिए हानिकारक है और इस प्रकार के कथनों पर संसद या विधानसभा में रोक लगनी चाहिए ।गोविन्द सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश आपसे प्रार्थना करती है कि सामाजिक विद्वेष को रोकने और सामाजिक समरसता को बनाए रखने हेतु राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता को समाप्त किया जाना जनहित में आवश्यक है तथा उनके विरुद्ध देशद्रोह जैसे कठोरता कानून के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लानी चाहिएनरेश ठाकुर ने कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले राज्यसभा सांसद का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए जिससे के पता चल सके कि यह देशभक्त है या बाबर की नाजायज औलादइस अवसर पर डॉक्टर नरेश सिंह प्रमोद कुमार सिंह जितेंद्र राघव श्रीपाल चौहान सूरज राघव प्रमोद चौहान संदीप चौहान देवराज सिंह बंटी जादौन सोनू चौहान विशाल ठाकुर युवराज सिंह अभयराज सिंह राघव राजशेखर सिंह सेंगर, गिरीश तोमर धीरू पहलवान, पवन ठाकुर बिट्टू ठाकुर, लवीश ठाकुर,हनी सिंह सी पी सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह भावना चौहान,स्नेह लता चौहान,मधु रानी,अनामिका सिंह कृष्ण पाल चौहान प्रणवीर सिंह,नागेन्द्र सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!