उत्तरप्रदेशखेल

ऑल इंडिया रोलर स्केट खो खो चैंपियनशिप 2025 नई दिल्ली में हुई संपन्न

चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश अलीगढ़ व हिमाचल प्रदेश धर्मशाला मैं से हिमाचल प्रदेश ने की जीत हासिल

ऑल इंडिया रोलर स्केट खो खो चैंपियनशिप 2025 कमल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल डी ब्लॉक विकासपुरी नई दिल्ली में संपन्न हुई। फाइनल जूनियर स्केटिंग खो-खो का मैच उत्तर प्रदेश अलीगढ़ और हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के बीच में 9 -9 मिनट के तीन राउंड हुए। प्रथम 9 मिनट में उत्तर प्रदेश अलीगढ़ की टीम के 8 अंक और हिमाचल प्रदेश की टीम ने 10 अंक हुए।

जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम दो अंको से विजई रही। दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के 10 अंक रहे और उत्तर प्रदेश के 14‌ अंक रहे हैं। दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश चार अंको से विजय हुई। तीसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के 07 अंक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 10 अंक रहे हैं। हिमाचल प्रदेश तीन अंको से विजई रही है। फाइनल में हिमाचल प्रदेश धर्मशाला 05 अंकों से विजई रही है। और उत्तर प्रदेश अलीगढ़ की टीम उपविजेता रही है। टीम के उपविजेता होने पर उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल और जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर और जिला स्केटिंग खो-खो की सचिव डॉ नीलम पाराशर ने टीम और महासचिव प्रदीप रावत को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है ‌। टीम के अलीगढ़ आने पर टीम के खिलाड़ियों और महासचिव प्रदीप रावत को सम्मानित किया जाएगा । उत्तर प्रदेश के महासचिव प्रदीप रावत को ऑल इंडिया के पदाधिकारी ने प्रतीक चिन्ह देखा सम्मानित किया ।उपविजेता टीम को ऑल इंडिया रोलर स्केट खो खो के फाउंडर विनीत वर्मा , डायरेक्टर सीमा वर्मा और दिल्ली स्केट खो खो संगठन के सेक्रेटरी जी पी ग्रोवर ने टीम को उपविजेता की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पूर्ण टीम को सिल्वर मेडल पहनकर और प्रमाण पत्र वितरण कर टीम के जूनियर स्केटिंग खो टीम के कप्तान योग कुमार, उप कप्तान आदित्य ठाकुर, कुनाल,जयंत शर्मा, हर्षित वर्मा, हार्दिक राज सिंह, वंश भारद्वाज, दीपक कुमार, अजय शर्मा, दिलीप गुप्ता, टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
प्रदीप रावत
महासचिव
स्केटिंग को को

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!