उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में शुमार अलीगढ़ में रोजाना तमाम तरह की बयानबाजी
अलीगढ़ में एक युवक ने नेशनल हाईवे पर बने रोड साइन बोर्ड पर हरिगढ़ का पोस्टर लगाते हुए विशेष समुदाय को लेकर टिप्पणी की

उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में शुमार अलीगढ़ में रोजाना तमाम तरह की बयानबाजी सामने आती है. अब एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई वीडियो में बयानबाजी के साथ-साथ अलीगढ़ को हरीगढ़ बनाने का दावा किया जा रहा है. अलीगढ़ में एक युवक ने नेशनल हाईवे पर बने रोड साइन बोर्ड पर हरिगढ़ का पोस्टर लगाते हुए विशेष समुदाय को लेकर टिप्पणी की है. जिसमें उसने कहा मुगलों के द्वारा हरिगढ़ का नाम बदलकर अलीगढ़ रखा गया था. लेकिन एक बार फिर उसके द्वारा इस नाम को बदलने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है. युवक के द्वारा हरिगढ़ का पोस्टर लगाते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने की भी बात कही गई है, साथ ही विशेष समुदाय को लेकर उसने जमकर तंज कसे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अब घमासान मच गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों के द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है तो कुछ लोगों ने इस युवक के द्वारा की गई टिप्पणी को माहौल खराब करने की साजिश बताया है. होली का त्योहार अलीगढ़ में भव्य तरीके से मनाया गया है. लेकिन इसी बीच अब कुछ लोगों के द्वारा की गई ऐसी पोस्ट से एक बार फिर सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी में एक नई राजनीति को रंग दे दिया है. हालांकि इससे पहले अलीगढ़ को हरीगढ़ बनाने की मांग तमाम हिंदूवादी नेताओं और राजनीतिक दलों के लोगों के द्वारा की जा चुकी है. लेकिन हाईवे पर बने बोर्ड पर लगाए जा रहे हैं हरिगढ़ के पोस्टर ने एक बार फिर नई राजनीति की शुरुआत कर दी है. पूरे मामले पर अलीगढ़ एसएसपी की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार आरोपी की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद अलीगढ़ पुलिस किसी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं है. अलीगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.