अलीगढ़

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया

अलीगढ़ की विधानसभा खैर आरएलडी का गढ़ मानी जाती थी लेकिन इस विधानसभा में आरएलडी को सीट नहीं मिली

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ पार्टियों को जब सीटें नहीं मिली तो उन पार्टियों ने परिस्थितियों का समझौता बताकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है. अलीगढ़ की विधानसभा खैर आरएलडी का गढ़ मानी जाती थी लेकिन इस विधानसभा में आरएलडी को सीट नहीं मिली है. इस सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है. आरएलडी के क्षेत्र के अध्यक्ष इरफान चौधरी ने कहा कि एनडीए का प्रत्याशी जिताऊ और टिकाऊ दोनों है.सुरेंद्र दिलेर को टिकट मिलने पर आरएलडी ने इसे परिस्थितियों से समझौता बताकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है लेकिन विधानसभा खैर की अगर बात कही जाए तो यहां आरएलडी का गढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के चुनाव में ढहा दिया था. इसके बाद से आरएलडी यहां बैक फुट पर नजर आ रही थी. हालांकि आरएलडी के प्रत्याशी लगातार यहां पर तैयारी किए हुए थे, लेकिन आरएलडी को मीरापुर सीट के अलावा कोई सीट नहीं मिली है. जिसको लेकर आरएलडी के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी को कोसना शुरू कर दिया है.

RLD नेता ने किया बड़ा दावा
आरएलडी के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष इरफान चौधरी का कहना है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी के साथ मिलकर पीडीए का गठबंधन बनाया था लेकिन यह गठबंधन पूरी तरीके से चकनाचूर होने वाला है, जिसकी वजह अखिलेश यादव का घमंड बनेगा. उनके घमंड के चलते 9 सीट समाजवादी पार्टी पूरे तरीके से हारने वाली है. राष्ट्रीय पार्टी को अखिलेश यादव के द्वारा कोई सीट नहीं दी गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी पर बहुत घमंड है. इरफान चौधरी अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसे है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के चुनाव को लेकर जीत के दावे किये है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!