योग से ही व्यक्ति और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव
– योग कक्षाओं का करें विस्तार: राकेश
कृष्णांजलि नाट्यशाला में राज्य स्तरीय योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी राकेशअलीगढ़। पतंजलि परिवार द्वारा नुमाईश मैदान के कृष्णांजलि नाट्यशाला में राज्य स्तरीय योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वर्चुअल माध्यम से योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि योग के द्वारा ही समाज, व्यक्ति तथा राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। योग से ही चरित्रवान, सामर्थ्यवान भारत की परिकल्पना की जा सकती है।
मुख्य अतिथि राकेश केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ने कहा कि हम सब को मिलकर योग कक्षाओं का विस्तार करना है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में योग शिक्षकों का निर्माण भी कर भारतीय संस्कृति का परचम पूरे विश्व में फहराना है। कार्यक्रम में पांचों संगठन के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री, विपिन आर्य, डॉ. एसपी सिंह, दयाशंकर आर्य, बहिन श्रीदेवी, अनिल सिक्का तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनोद चौधरी, जेसी चतुर्वेदी, डा. इंदिरा गुप्ता ने भाग लिया। संचालन सुनील शास्त्री राज्य प्रभारी ने किया।
कार्यक्रम में जिले से राकेश कुमार शर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, हरिओम सूर्यवंशी पतंजलि योग समिति, मनोज कुमार झा युवा भारत, शिखा अग्रवाल महिला पतंजलि, बिजेंद्र सिंह बाल्यान, नरेंद्र सिकरवार कोषाध्यक्ष, प्रवीन अग्रवाल, विपिन बिहारी गुप्ता, जयप्रकाश आर्य, भूपेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, लोकेश पचौरी, प्रशांत माहेश्वरी, मोहन प्यारे, विष्णु कुमार, अनिल यादव, हरिओम यादव, भूपेंद्र लोधी, वीरेश आर्य, बॉबी आर्य, सूरज शर्मा, देवराज सिंह, नितेंद्र सिंह, राजवीर शर्मा एडवोकेट, मधु गुप्ता, माधुरी गुप्ता, ज्ञानवती शर्मा, यशलता गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, विपिन कुमार सिंह, डीके अग्रवाल, प्रताप सिंह, प्रमोद गुप्ता आदि रहे।