अलीगढ़

मण्डल के सभी जिले इन योजनाओं में ए प्लस श्रेणी मे

टी स्कैन सेवाएं, दुग्ध मूल्य भुगतान, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित गौ संरक्षण, पशु टीकाकरण, मत्स्य संपदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या विवाह सहायता योजना,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट योजनाखराब ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापनमनरेगाबायोमेडिकल रखरखावसीटी स्कैन सेवाएंदुग्ध मूल्य भुगतानदिव्यांग पेंशननिराश्रित गौ संरक्षणपशु टीकाकरणमत्स्य संपदा योजनानिराश्रित महिला पेंशनकन्या विवाह सहायता योजनामातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना।डे-एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेजडे-एनआरएलएम बीसी सखीप्रधानमंत्री आवास ग्रामीणमुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने शिथिल प्रगति पर संबंधित सीडीओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनहित की योजनाओं की वह सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से पंचायतीराज विभाग के 15वां वित्त आयोग एवं 05वें वित्त आयोग की धनराशियों के सदुपयोग एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पर डीडी पंचायत अमरजीत सिंह के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा भेजी गयी धनराशि हम सभी के टैक्स की गाढ़ी कमाई हैजिसका सदुपयोग किया जाना नितांत आवश्यक है।

धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद भी जनहितकारी योजनाओं का संचालन न करना लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को क्षेत्र में भेजने और संबंधित बीडीओ से निरंतर मॉनिटरिंग कराए जाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में भी हाल बहुत अच्छा नहीं मिला। अलीगढ़ जहां बी श्रेणी में वहीं एटा-कासगंज डी श्रेणी में और हाथरस ई श्रेणी में पाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निपुण परीक्षा आकलन में एटाअलीगढ़ सी श्रेणी एवं हाथरस व कासगंज डी श्रेणी में पाए जाने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि क्या यह श्रेणियां विभाग को आईना नहीं दिखा रही हैंजबकि अलीगढ़ बेसिक शिक्षा मंत्री का मण्डल है। मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति समीक्षा में एटाकासगंज डी और अलीगढ़हाथरस सी श्रेणी में पाया गया।बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंहप्रेम रंजनअर्चना वर्मासुधा वर्मा समेत सभी सीडीओ एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!