अलीगढ़

मा0 मुख्यमंत्री जी ने महिला एवं युवक मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण करने के साथ ही मा0 सांसद एवं मा0 विधायक खेल प्रतिस्पर्धा का किया शुभारंभ

एनआईसी में आयोजित सजीव प्रसारण में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेल किट का किया वितरण

अलीगढ़ : मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सोमवार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में महिला एवं युवक मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण करने के साथ ही मा0 सांसद एवं मा0 विधायक खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया।एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने महिला एवं युवक मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने खेल सामग्री प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों से आव्हान किया कि वह इस खेल सामग्री का सदुपयोग करें और अपनी छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारें।जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि खेल किट में 05 वॉलीबाल, 01 वॉलीबाल नेट, 05 फुटवाल, 03 रस्सीकूद एवं 01-01 एयर पंप व फिटनेस ट्यूब प्रदान किया गया है।इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए भाल चंद्र त्रिपाठी, व्यायाम प्रशिक्षक राष्ट्रवर्धन लोधी, वरिष्ठ सहायक रणधीर सिंह एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।इनको मिली खेल किट:कविता डोरई गंगीरी, नीशू शर्मा अजीतपुर आसना लोधा, लता दवथला जवां, आरती देवी शहपुर ठठोई गोंडा, अर्चना बझेड़ा खैर, नफीसा बेगम आजमाबाद माछुआ धनीपुर, मीनू निधौला धनीपुर, पंकज कुमार मुमरेजा गोंडा, हरिओम भाटी गोंडा, प्रतिज्ञा अलीपुर सिकरना धनीपुर, महिमा एवं विनय गंगेई चण्डौस, रोहित कुमार समस्तपुर कीरत लोधा को खेल किट प्रदान की गई।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!