लाइफस्टाइल

देशभर में आज धनतेरस को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी

देशभर में आज धनतेरस को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी। वहीं अन्य नेताओं की तरफ से भी बधाई आ रहे हैं। बाजार में सुबह से भी भीड़ देखी जा रही है। अयोध्या से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महाकालेश्वर में भस्म आरती की गई। सोने-चांदी का भाव चढ़ने का बावजूद आज ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर देखी जा सकती है।देश में धनतेरस के मौके पर करीब 25 टन सोने की बिक्री का अनुमान है। इसकी मौजूदा अनुमानित कीमत 32,500 करोड़ रुपये होगी। धनतेरस के दौरान महानगरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों में सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखी गई है। दिल्ली में शुक्रवार शाम से ही मार्केट पूरी तरह से सज चुका था। वहीं मुंबई-कोलकाता में भी ग्राहकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!