कड़ाके की ठंड के बीच कहीं यूपी के स्कूल बंद हो गए हैं तो कहीं टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
विंटर वैकेशन ही घोषित कर दिए गए हैं. किस जिले का क्या हाल है
नये साल के आगमन के साथ ही कंपकंपाती ठंड का भी आगमन हो चुका है. इस बीच ज्यादातर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं. अगर खास यूपी के जिलों की बात करें तो यहां पर अलग-अलग जगहों पर डीएम ने अलग-अलग फैसले लिए हैं. कहीं स्कूल बंद हैं तो कही दो दिन की छुट्टी हुई है. कहीं सर्दियों की छुट्टी की घोषणा हो गई है तो कहीं टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आज जानते हैं कि यूपी के स्कूलों का क्या हाल है और किस जिले में स्कूलों को लेकर क्या फैसला हुआ है.
किस जिले का क्या हाल है
दिन बीतने के साथ न केवल सर्दी बढ़ गई है बल्कि कोहरे की चादर ने भी शहरों को ढक लिया है. जब कोहरा नहीं है तो शीत लहर है. कुल मिलाकर बच्चों के लिए घर से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है. इन हालातों को देखते हुए बहुत सी जगहों पर जहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो बहुत सी जगहों पर टाइमिंग चेंज हुई है. बनारस और फिरोजाबाद जिले में स्कूल बंद कर दिए गए हैं सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.
कहां कितने दिन बंद हुए स्कूल
काशी में स्कूल केवल क्लास 1 से 8 तक के लिए बंद किए गए हैं. यहां 6 जनवरी तक स्कूल बंद हैं. फिरोजाबाद में 14 जनवरी तक स्कूल बंद हैं. मथुरा में भयंकर ठंड को देखते हुए आज और कल यानी 1 और 2 जनवरी को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसी तरह मथुरा में स्कूल बंद नहीं हुए हैं बल्कि टाइमिंग चेंज की गई है. यहां स्कूल दस से तीन बजे के बीच लगेंगे. गाजियाबाद में भी स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. नोएडा में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
कई जगह ऑनलाइन क्लास
यूपी में मोटे तौर पर 1 से 14 जनवरी 2024 तक विंटर वैकेशन की घोषणा हुई है लेकिन कुछ जिलों में डीएम ने अपने अनुसार डिसीजन लिया है. इसी क्रम में कई जगह स्कूल बंद करने की जगह ऑनलाइन क्लास कर दी गई हैं. बेहतर होगा अपने स्कूल का सही हाल जानने के लिए स्कूल से सीधा संपर्क कर लें.