आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन का कार्यक्रम के अन्तर्गत निकाली गई मिनी मैराथन रैली
अहिल्याबाई स्टेडियम से शुरू होकर चुगी होते हुये केला नगर चोराहा कन्ट्रोल रूम तस्वीर महल चौराहा से पुलिस लाइन तक निकाली गयी

Aligarh JNS News 24 आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन का कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में दिनांक 09.08.23 से 30.08.23 तक प्रारंभ हो चुका है जिसमे अलीगढ़ जिले में आज दिनांक 12.08.2023 को प्रातः 6.30 बजे अहिल्याबाई स्टेडियम से पुलिस लाइन तक मिनी मैराथन रैली निकाली गई रैली का शुभारम्भ जिला पंचायत अघ्यक्षा विजय सिंह एंव जिला क्रीडा अघिकारी एंव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झन्डी दिखाकर किया रैली में बालकों सहित बालिकायें भी मोजूद रही ।
इस मिनी मैराथन रैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के 75 सेक्टर वार्डनो ने अहिल्याबाई स्टेडियम से पुलिस लाइन तक प्रत्येक चौराहे पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए बड़ी ही मेहनत से सकुशल संपन्न कराने में शासन व प्रशासन की सहायता की इस मिनी मैराथन रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं एंव गांव के बच्चो सहित कई एकेडमी के बच्चो ने भाग लिया
जिसमें से प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया और एसपी महोदय के द्वारा ट्रैक सूट किट देकर सम्मानित किया गया इस मिनी मैराथन रैली को सकुशल संपन्न कराने में सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के प्रस्तावित वार्डन श्री सी पी सिंह के साथ साथ अन्य समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा तथा मध्यान्ह 12ः00 बजे कल्याण सिंह हेबिटेट सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इच्छुक अभिभावकों ने रक्तदान किया साथ ही सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के सेक्टर वार्डनों ने भी इस रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया जिन इच्छुक अभिभावकों ने इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया है उन सभी को मुख्य विकास अधिकारी महोदया एवं डीपीआरओ महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया