अमरोहा पुलिस का जनता को तोहफा 1 साल में गुम हुए161 मोबाइलो को वापस लोटाए ।
1 साल में गुम हुए 161 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया
रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी अमरोहा।
अमरोहा पुलिस ने नए साल से पहले 161 मोबाइल फोन स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौटाई है। दरअसल पिछले 1 साल में गुम हुए 161 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया। साथ ही सोमवार को एसपी ने पुलिस लाइन में सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाया और एक एक कर गुम हुए सभी मोबाइलों को उन्हें सौंपा। जहां खोए हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल स्वामी खुश नजर आए। उधर एसपी द्वारा नए साल से पहले किए गए इस कार्य की हर ओर सराहना हो रही है।
सोमवार को अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां एसपी ने बताया कि जनपद की सर्विसलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पिछले एक वर्ष में गुम हुए 161 मोबाइल फोनो को बरामद किया गया है। जिन्हें आज मोबाइल स्वामियों को सौंपा गया है।नए साल से पहले यह लोगों के चेहरे पर खुशी लाने की एक कोशिश थी। इसी कड़ी में आज 161 गुम हुए मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंपा गया है। सभी मोबाइल फोन की कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। इसके साथ ही बताया कि मोबाइल फोनो को बरामद करने वाली टीम को भी 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया है।