पूर्वी सेक्टर में यूक्रेन के सशस्त्र बलों की एक वायु सेना इकाई ने 3 दुश्मन विमानों को नष्ट कर दिया
विमानों में 2 सुखोई एसयू-34 लड़ाकू बमवर्षक और 1 सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान शामिल
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देश लगातार एक दूसरे के ऊपर हमला कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि यूक्रेनी बलों ने शनिवार (17 फरवरी 2024) को पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में 3 रूसी विमानों को मार गिराया है.यूक्रेनी वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से कहा, ”17 फरवरी 2024 की सुबह पूर्वी सेक्टर में यूक्रेन के सशस्त्र बलों की एक वायु सेना इकाई ने 3 दुश्मन विमानों को नष्ट कर दिया है. नष्ट किए गए विमानों में 2 सुखोई एसयू-34 लड़ाकू बमवर्षक और 1 सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान शामिल है.”. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसका कहना है कि अगर यह खबर सच निकलती है तो मॉस्को को करीब $100 मिलियन का भारी नुकसान होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी देशों से उन्नत किस्म की वायु रक्षा प्रणालियां पाने के बाद कीव लगातार मॉस्को का बखूबी जवाब दे रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध को 2 वर्ष हुए पूरे रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 2 साल पूरे हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने लगातार हमलों के बीच यूक्रेन के एक और शहर पर कब्जा कर लिया है. यह शहर कोई और नहीं, बल्कि अवदिव्का है. यहां से यूक्रेनी सैनिक पीछे हटने लगे हैं.अवदिव्का से पीछे हट रही है यूक्रेनी सेना अवदिव्का से यूक्रेनी बलों के पीछे हटने की प्रमुख वजह उनके पास हथियारों की कमी बताई जा रही है. अमेरिका और तमाम यूरोपीय देश लगातार यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. इसके बावजूद रूस का उसके एक प्रमुख शहर पर कब्जा जमाना उसकी खास उपलब्धियों में गिना जा रहा है.