राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० तारिक गाँधी जी की आत्मा की शांति के लिए आज मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा व शोक सभा हुई
तारिक गाँधी को कांग्रेसजनों व समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव तथा सर सय्यद विचार मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० तारिक गाँधी जी की आत्मा की शांति के लिए आज मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा व शोक सभा हुई I शोक सभा में आज तारिक गाँधी को कांग्रेसजनों व समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की I इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने तारिक गाँधी के साथ बिताये गए क्षणों को याद करते हुए कहा कि तारिक भाई मुझसे लगभग 30-32 सालों से जुड़े हुए थे उन्होंने मुझे बड़े भाई की हैसियत से छोटे भाई की तरह से प्यार दिया और मेरा मार्गदर्शन किया उन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कभी भी पद की लालसा नहीं की और न उन्होंने कभी भी पार्टी बदलने का ख्याल भी दिल … में नहीं लाये उन्होंने हमेशा मुझे व अन्य लोगों को ये मूलमंत्र दिया कि परेशानियों से डरो मत घबराओ मत और अपने इरादे अटल रखो I राजनीति के साथ वे बड़े समाजसेवी भी थे अपनी समाज सेवा को एक नाम देने के उद्देश से सर सय्यद विचार मंच की स्थापना की जिसके ज़रिये उन्होंने अपनी समाज सेवा को एक नाम देते हुए आगे बढ़ाया I वास्तव में वे हमारे जांबाज़ साथी उनके निधन से मुझे भारी सदमा पहुंचा और मैं काफी व्यथित हूँ I तारिक गाँधी के साथ बिताये गए कुछ यादगार पलों की व्याख्या करते हुए प्रो० हकीम जिल्लुररहमान, अब्दुल लतीफ़ खान, नसीम अख्तर, डा० नज़र अब्बास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, मोहम्मद सुहैल अख्तर, तेजवीर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, कफील अहमद खान, गया प्रसाद गिर्राज, उन्हें आपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पीत की I कार्यक्रम के अंत में हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई धर्म के धर्मगुरुओं पं० विष्णुदत्त शास्त्री, हाफ़िज़ तस्लीम अहमद, जत्थेदार सरदार भूपिंदर सिंह, जॉनी फ़ॉस्टर ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तारिक गाँधी जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
इसके बाद शोकसभा में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी I इस शोकसभा का संचालन मज़हर उल कमर ने किया I इस अवसर पर तारिक गाँधी के दोनों पुत्र अब्दुल अल्लम, मोहम्मद अरसलान, व उनके भाई आरिफ अहमद, नासिर अहमद के साथ साथ उपस्थित नागरिकों में श्रीमती सईदा खातून, शालिनी चौहान, सीता शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञान प्रकाश सक्सैना, एस.एम. कयाम, मुशाहिद अली, विनोद प्रियदर्शी, यशवंत शर्मा, शाहरुख़ खान, नसीम शेरवानी, विभोर गुप्ता, विश्वम्भर सिंह, पूरन चंद देशमुख, डा० शंकरलाल, ओम प्रकाश, वी.के.गौड़, नागेन्द्र पाल सिंह, एस.एम. शहरोज़, जितेन्द्र कुंतैल, मोहम्मद ज़ियाउद्दीन राही, शाहिद खान, निसार अहमद, फ़राज़ किरमानी, अजीत शर्मा, रईस चौधरी, नफीस शेरवानी, ज़फरुद्दीन गद्दी, आमिल हुसैन, डूंगर सिंह, आनंद बघेल, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, अविनाश शर्मा, तसनीम नकवी, उवैस राशिद, ब्रजेश सविता, डा० अमजद अली सिद्दीकी, रामवीर सिंह बघेल एड, अयाज़ कुरैशी, आमिर मुन्तजिर, शादाब फज़ल, उजैर दिलशाद, शहजाद हुसैन, अहमर अली, मोहम्मद सलीम टेलर, मोहम्मद सलमान, अकील कुरैशी, गौरव गुप्ता, मुनफैद अहमद, सरदार जग्गी, हबीब मलिक, बाबुद्दीन अब्बासी, मोहम्मद मुजीब, राकेश चौहान, वसीम मलिक, अतर सिंह, संतोष नौटियाल, बिहारीलाल सैनी, अकील अहमद कस्सार, मोहम्मद अनवार, अजय बघेल, सोनू शर्मा, रईस गाजी, अनुराग प्रताप सिंह, नवनीत कुमार जादौन, हिमांशु अग्रवाल, पिंटू तौमर, मोहम्मद हमज़ा खान, मोहम्मद आरिफ, आदि के साथ अन्य लोग भी थे I