क्राइम

उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाग्रति विहार  एक्सटेंशन इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से असलाह और कारतूस बरामद हुए

उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाग्रति विहार  एक्सटेंशन इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान देर रात पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जब गोलियों को आवाज बंद हुई तो दो बदमाश ज़मीन पर पड़े कराह रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. खबर के मुताबिक एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर पुलिस इलाके में चैकिंग कर रही थी. तभी मेडिकल थाना इलाके में बाइक पर दो शख्स आते दिखाई दिए. पुलिस ने जैसे ही उन्हें चैकिंग के लिए रोका तो वो घबरा गए. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ख़ुद को बचाने के लिए वहां से भाग गए. चेकिंग टीम ने तुरंत ही ये सूचना वायरलेस सेट पर फ्लैश कर दी जिसके बाद पूरे इलाक़े में उनकी घेराबंदी शुरू कर दी गईं. बदमाश बाइक से भागते हुए जागृति विहार एक्सटेंशन इलाके पहुंचे, इसी बीच उनकी बाइक फिसल गई और दोनों जमीन पर गिर गए. ज़मीन पर गिरते ही उन्होंने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग सन्न रह गए. जब लोग घर से बाहर आए तो उन्होंने दोनों बदमाशों को ज़मीन पर पड़े देखा. दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक इनका नाम बादशाह और सागर है. दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. देर रात भी वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से निकले थे. पुलिस ने मुताबिक आरोपी सागर पर लूट और हत्या के 7 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है जबकि बादशाह पर चार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दोनों बदमाश भावनपुर थाना इलाके के रहने वाले है.पुलिस इनका और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. आरोपियों के पास से असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस को उनके कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं. सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे और जब पुलिस ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घायल बदमाशों को मेडिकल में भर्ती करा दिया है और जांच की जा रही है कि किस गैंग से इनका ताल्लुक है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!