पुणे एयरपोर्ट के अधिकारियों, पुणे के कलेक्टर और पुणे के डिविजनल कमिश्नर के साथ एक अहम बैठक
राज्य सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह 19 फरवरी को अपने महाराष्ट्र दौरे पर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी इसी महीने महाराष्ट्र के दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने उनसे अपील की है कि वे अपने दौरे पर पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करें. यह जानकारी डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने दी. पवार ने पुणे एयरपोर्ट के अधिकारियों, पुणे के कलेक्टर और पुणे के डिविजनल कमिश्नर के साथ एक अहम बैठक की है. यह बैठक शुक्रवार को हुई थी जिसमें एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. पुणे एयरपोर्ट एडवाइजरी कमिटी के वाइस प्रेसिडेंट ने बैठक की जानकारी दी.वाइस प्रेसिडेंट सुनील टिंगरे ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि रनवे को एक किलोमीटर तक बढ़ाना है. विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए 135 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की आवश्यकता है. इस बैठक में डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्रशासन को अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. सुनील टिंगरे ने बताया कि अधिग्रहण की 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी जबकि बाकी का हिस्सा पीएमएस,पीसीएमसी और पीएमआरडीए की ओऱ से दिया जाएगा. बता दें कि पुणे एयरपोर्ट के रनवे की मौजूदा लंबाई 2539 मीटर है. 20000
बिल्डिंग के उद्घाटन में देरी पर विपक्ष का हमला
राज्य सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह 19 फरवरी को अपने महाराष्ट्र दौरे पर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करें. इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम अजित पवार ने दी. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी सतारा आने वाले हैं, हमने उनसे एयरपोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन करने की अपील की है.” दरअसल, विपक्ष टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन में हो रही देरी पर सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे को शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी राज्यसभा में उठा चुकी हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्य मंत्री वीके सिंह ने जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा था कि बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है.