देश

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस में शुक्रवार (26 अप्रैल) को दिलचस्प नजारा देखने को मिला.

बीजेपी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.,बीजेपी के पार्षद कथित तौर पर बीजेपी के थीम सॉन्ग पर झूमते नजर आए.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस में शुक्रवार (26 अप्रैल) को दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां आप और बीजेपी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी के पार्षद कथित तौर पर बीजेपी के थीम सॉन्ग पर झूमते नजर आए. आम आदमी पार्टी (आप) ने ये वीडियो शेयर किया है.AAP ने एक्स पर लिखा, ”लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर BJP ने मनाया जश्न‼️ BJP पार्षदों ने दलित के बेटे को Mayor बनने से रोकने के बाद MCD सदन में नाचना शुरू कर दिया. BJP का घिनौना चेहरा आज फिर देश ने देखा.”

दरअसल, आज (शुक्रवार, 26 अप्रैल) नगर निगम की बैठक थी. बैठक के दौरान मेयर चुनाव ना हो पाने की वजह से AAP और बीजेपी के पार्षद एक दूसरे के खिलाफ विरोध करते रहे. थोड़ी देर बाद मेयर सदन में पंहुचीं और उसके बाद भी जब हंगामा चलता रहा तो मेयर ने  सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया.  इसके बाद जब मेयर सदन से चली गई तो उनके जाने के बाद कई पार्षद भी सदन से बाहर निकल गए. लेकिन इस दौरान BJP के कुछ पार्षद गाना चलाकर नाचते हुए नज़र आए. गाने के बोल थे ‘फिर से मोदी सरकार देखना चाहूं सू.’अब आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बना रही रही है. आम आदमी पार्टी इस वीडियो को ट्वीट कर कह रही है कि दलित समाज का एक व्यक्ति जब मेयर नहीं बन पाया तो उस पर BJP के पार्षद ख़ुशी मना रहे हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!