अलीगढ़ शहर में थाना क्वार्सी क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले में बिस्मिल्लाह कॉलोनी में एक वृद्ध व्यक्ति जिनका नाम रियाज है जो कि घर के बाहर नाली की सफाई कर रहे थे
इस दौरान मोहल्ले के 10.12 दबंगों ने उन पर धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया और परिवार के पांच सदस्यों पर भी पत्थरों और डंडों से मारपीट की परिवार के कुछ सदस्यों को काफ़ी गंभीर चोटें भी आई पीड़ितो को तत्काल जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इनको पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। इस प्रकरण की सूचना राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सर्वेक्षण के प्रस्तावित मण्डल अध्यक्ष फूल बाबू को मिली सूचना मिलते ही प्रस्तावित मण्डल अध्यक्ष ने राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सर्वेक्षण के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी.पी सिंह महोदय को अवगत कराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल रूप से राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र सिंह को इस पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। राष्ट्रीय सचिव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सर्वेक्षण की एक विषेश टीम गठित की जिसमें
1. एडवोकेट सुधीर सिन्हा, वरिष्ठ कानूनी सलाहकार।
2. पवन कुमार मीडिया प्रभारी महानगर अलीगढ़
3. फूल बाबू, प्रस्तावित मंडल अध्यक्ष
4. S.F आविद, प्रस्तावित मंडल मंत्री
5. मोहम्मद आबिद प्रस्तावित मंडल सचिव 6.. हसमुद्दीन, सदस्य
आदि पदाधिकारियों की टीम गठित की गई। पीड़ितों की किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी गठित टीम ने मेडिकल कॉलेज में जाकर स्वयं पीड़ितों के हाल को जाना और पीड़ितों के बयान भी लिए पीड़ितों की FIR भी नहीं हो रही थी पीड़ितों के घटनास्थल से संबंधित थाने में पीड़ितों के कहे अनुसार दोषियों के प्रति FIR भी दर्ज कराई अग्रेषित कार्यवाही जारी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सर्वेक्षण की समस्त टीम किसी भी प्रकार से पीड़ित व्यक्ति की निस्वार्थ भाव से मदद करने एवं न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है