क्राइम

अमेठी में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा न दर्ज होने से नाराज महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगानेकी कोशिश

महिला ने ऑफिस के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की

अमेठी में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा न दर्ज होने से नाराज एक महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद एलआईयू के एक कर्मचारी और अन्य लोगों ने महिला के हाथ से माचिस छीनकर फेंकते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र पांडेयगंज चौराहे का है, जहां की रहने वाली एक महिला आज यानी सोमवार (18 मार्च) की सुबह अमेठी कलेक्ट्रेट पहुंची. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब डीएम अपने ऑफिस नहीं पहुंची तो महिला ने ऑफिस के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. पेट्रोल डालते देख मौके पर मौजूद एलआईयू के एक सब इंस्पेक्टर राम अकबाल ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से महिला के हाथ से माचिस छीनकर फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गौरीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और महिला को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

”शराब के नशे में महिला के साथ सामूहिक रेप”महिला का आरोप है कि आठ मार्च की शाम वो शौच करने के लिए गई थी, तभी श्रवण यादव, गोपाल यादव और सूरज यादव ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया, शराब पिला दी, जिसके बाद शराब के नशे में उसके साथ सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने उसकी गला दबाकर मारने की कोशिश भी की और सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. महिला का आरोप था कि जब वो तहरीर लेकर थाने गई तो उसका मुकदमा लिखकर मेडिकल करवाने के बजाय पुलिस ने उसे दिन भर थाने में बैठाए रखा. पुलिस की तरफ से इस मामले के कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उसकी जान का खतरा लगातार बना हुआ है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!