हृदय रोग से संबंधित एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) और कैथ लैब की सुविधा अब यहां 24 घंटे मिल सकेगी,
अस्पताल में अब 24 घंटे एंजियोप्लास्टी एवं कैथ लैब से जुड़े हृदय की बीमारियों की अन्य प्रक्रियाएं हो सकेंगी.
राजधानी दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में बड़ी संख्या में हृदय से सम्बन्धित रोगों के इलाज के लिए भी मरीज पहुंचते हैं, लेकिन कई बार रात के समय मे इस रोग के उपचार संबंधित प्रक्रियों के नहीं हो पाने के कारण मरीजों को परेशनियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब हृदय रोग से संबंधित एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) और कैथ लैब की सुविधा अब यहां 24 घंटे मिल सकेगी, जो हार्ट अटैक और हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है.सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. वंदना तलवार ने 5 अप्रैल को इस सुविधा शुरू की. इससे अस्पताल में अब 24 घंटे एंजियोप्लास्टी एवं कैथ लैब से जुड़े हृदय की बीमारियों की अन्य प्रक्रियाएं हो सकेंगी. उन्होंने कैथ लैब को 24 घंटे संचालित करने की पहल को समय की जरूरत बताया.
रात में भी हो सकेगी एंजियोप्लास्टी
डाक्टरों के मुताबिक, भारत समेत दुनिया भर में हृदय रोगों से सबसे अधिक मौतें होती हैं. जबकि भारत में हाल के दिनों में हृदय से संबंधित बीमारियों में तेजी देखी गई है. हार्ट अटैक की स्थित में मरीजों को त्वरित उपचार मिलना आवश्यक होता है, ऐसे में एन्जियोप्लास्टी की भूमिका काफी अहम हो जाती है.इसके जल्दी और सही समय पर होने से इलाज में बेहतर परिणाम मिलता है. जिसमें देरी से मांशपेशिययों में कमजोरी आने लगती है और यह मरीज पर भारी पड़ सकता है. कैथ लैब का 24 घंटे संचालन होने से हार्ट कमांड सेंटर में पहुंचने वाले मरीजों की रात में भी एंजियोप्लास्टी हो सकेगी.
पहले 12 घंटे मिलती थी सुविधा
बता दें कि सफदरजंग दिल्ली का एक मात्र अस्पताल है जहां हार्ट अटैक और हृदय रोगों के इमरजेंसी पेशेंट के लिए 24 बेड वाला हार्ट कमांड सेंटर है. वहीं, वर्ष 2018 में शुरू हुए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए 120 बेड हैं. इसमें हृदय रोगियों के इलाज की अत्याधुनिक मशीनें एवं आपातकालीन मरीजों के लिए हार्ट कमांड सेंटर है.इस अस्पताल में चार अत्याधुनिक कैथ लैब हैं. जिसे पहले 12 घंटे यानी सुबह आठ से रात आठ बजे तक संचालित किया जाता था. लेकिन अब 24 घंटे कैथ लैब की सुविधा मिल सकेगी.