अलीगढ़

बेजुबान जानवरों का सहारा बनी एनिमल फीड्स संस्था

संस्था के 3 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए।

कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। इसी तरह बेजुबान आवारा जानवर जो शहर की गली और सड़कों पर घूमते हुए देखने को मिलते हैं, ऐसे जानवरों को खाने-पीने से लेकर उनके स्वास्थ्य की देखरेख के लिए एनिमल फ़ीडर्स संस्था के द्वारा देखरेख की जाती है। संस्था के द्वारा यह कार्य पिछले 3 वर्षों से लगातार किया जा रहा है संस्था के पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम के तहत अपने अनुभव साझा किए।

animals feeds sanstha ke padadhikari

नगर में आवारा जानवरो को प्रतिदिन भोजन करवाने का विलक्षण कार्य करने बाली संस्था एनिमल फीडर्स के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को धीरज पैलेस स्तिथ सिटी क्लब में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया।दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रबंधक युक्ति गुप्ता एवं सदस्य अनुज ने किया। शुरुआत अतिथियों के स्वागत से की गई । कार्यक्रम के दौरान अलीगढ़ नगर की मुख्य सामाजिक संस्थाओं के संचालक जैसे मानव उपकार के विष्णु के बंटी, दायित्व फाउंडेशन से कल्पना सिंह , गौ रक्षा समिति से कृष्णा गुप्ता,अलीगढ़ हेल्पलाइन के राज सक्सैना और संस्था के संरक्षक डॉ पंकज धीरज आदि लोग प्रमुख रूप में उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष यश मणि जैन ने एनिमल फीडर्स संस्था के तीन वर्ष का सफर सभी श्रोताओं के साथ साझा किया और इस बात पर ज़ोर डाला कि समाज में बढ़ती असमानताओं को दूर करने के लिए सभी संस्थाएं एकजुट हुई हैं। इन्ही कार्यों की सराहना करने के लिए संस्था ने सभी अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । वहीं, प्रारंभ से संस्था से जुड़े रहे सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । अध्यक्ष यश मणि जैन ने आगामी सुनिश्चित कार्यों के बारे में अवगत कराया। साथ ही सभी को एकजुट होकर सामाज और बेसहारा पशुओं के हित में कार्य करने का प्रण भी दिलवाया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!