मनोरंजन

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली ‘एनिमल

एनिमल’ इस साल की चौथी फिल्म बन गई

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार हो गई है. रणबीर कपूर के अब तक के करियर की यह पहली फिल्म है जिसने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले किसी भी फिल्म ने ये अचीवमेंट हासिल नहीं की थी. इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली ‘एनिमल’ इस साल की चौथी फिल्म बन गई है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने 17वें दिन के कलेक्शन के साथ 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने जहां 16वें दिन 12.8 करोड़ की धांसू कमाई की थी तो वहीं तीसरे संडे भी फिल्म ने अब तक 5.97 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.  17 दिनों की कमाई के साथ ‘एनिमल’ का टोटल कलेक्शन 503.91 करोड़ रुपए हो गया है.

यहां देखें अब तक का कलेक्शन

Day 1  ₹ 63.8 करोड़
Day 2  ₹ 66.27 करोड़
Day 3  ₹ 71.46 करोड़
Day 4  ₹ 43.96 करोड़
Day 5 ₹ 37.47 करोड़
Day 6  ₹ 30.39 करोड़
Day 7  ₹ 24.23 करोड़
Day 8 ₹ 22.95 करोड़
Day 9 ₹ 34.74 करोड़
Day 10 ₹ 36 करोड़
Day 11 ₹ 13.85 करोड़
Day 12 ₹ 12.72 करोड़
Day 13 ₹ 10.25 करोड़
Day 14 ₹ 8.75 करोड़
Day 15 ₹ 8.3 करोड़
Day 16 ₹ 12.8 करोड़
Day 17 ₹ 5.97 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 503.91 करोड़ 


‘एनिमल’ इस साल की चौथी ऐसी फिल्म है जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले ‘जवान’ (640.25 करोड़), ‘गदर 2’ (525.7 करोड़) और ‘पठान’ (543.09 करोड़) ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.गौरतलब है कि रणबीर कपूर की फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5000 करोड़ के क्लब में जगह बनाई है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!