हाथरस

कंडक्टर-ड्राइवरों का धरना, अंजुला सिंह माहौर ने दिलाया समाधान

हाथरस। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वर्कशॉप गिजरोली में संविदा कंडक्टरों और ड्राइवरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया

हाथरस। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वर्कशॉप गिजरोली में संविदा कंडक्टरों और ड्राइवरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नगर विधायक व वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती अंजुला सिंह माहौर मौके पर पहुंचीं।
उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की और तत्काल एआरएम साहब को धरना स्थल पर बुलवाया। सभी मांगों की सूची मंगवाकर मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया गया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने अंजुला माहौर के इस हस्तक्षेप की सराहना की।इस मौके पर तहसीलदार, इंस्पेक्टर साहब सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। साथ ही नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, प्रशांत शर्मा, विष्णु बघेल, रजत अग्रवाल एवं संजय सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक धरना समाप्त किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!