गौशाला में भक्तमाल कथा का ऐलान, 4 से 10 दिसंबर तक चलेगा धार्मिक आयोजन
11 दिसंबर को विशाल हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा

अलीगढ़, 30 नवंबर 2025: शहर की प्रसिद्ध गौशाला परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में समिति ने महत्वपूर्ण घोषणा की। विगत वर्षों की तर्ज पर इस बार भी 4 दिसंबर से अलीगढ़ में प्रथम बार भक्तमाल कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 4 से 10 दिसंबर तक यह कथा चलेगी, जबकि 11 दिसंबर को विशाल हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।कथा का रसपान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वाचक पूज्य कृष्ण प्रिया दीदी के करकमलों से होगा। इससे पूर्व, 3 दिसंबर को दोपहर 11 बजे धनियावाड़ा कनवरीगंज से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का उद्घाटन सांसद सतीश गौतम, पूर्व सांसद श्रीमती मुक्ता राजा, विधायक अनिल पाराशर, विभाग प्रचारक गोविंद जी, महापौर प्रशांत सिंघल, नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा एवं एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह के हाथों किया जाएगा।कथा के मुख्य संयोजक लक्ष्मी नारायण लक्ष्क्षो ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन पूरी तरह से गौ माता के भोजन एवं संरक्षण के लिए समर्पित है। गौशाला में 600 से अधिक गोवंश हैं, जिनका संचालन सरकारी अनुदान के बिना जन सहयोग पर निर्भर है। “हमारा उद्देश्य गौसेवा को मजबूत करना है, और इस कथा से प्राप्त दान राशि गौशाला के लिए उपयोग होगी,” उन्होंने जोर देकर कहा।प्रेस वार्ता में कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, दीपक गुप्ता, अविनाश कोल, धर्मेंद्र मिनालो, अतुल हार्डवेयर, डब्बू सराफ, राकेश जी, ममता गुप्ता, प्रभा सिंह, अनीता गुप्ता, संध्या वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन से स्थानीय स्तर पर धार्मिक उत्साह बढ़ने की उम्मीद है, और गौशाला की सेवा कार्यों को नई गति मिलेगी।



