उ.प्र चतुर्थ श्रैणी राज्य कर्मचारी संघ कलैक्टेट माल विभाग द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का संचालन नरेष कुमार तिवारी ने किया
अलीगढ। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाष मंच पर राजपाल सिंह संत की अध्यक्षता में उ.प्र चतुर्थ श्रैणी राज्य कर्मचारी संघ कलैक्टेट माल विभाग द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेष कुमार तिवारी ने किया। सम्मेलन में प्रदेष के संरक्षक मोतीराम सविता ने कहा की जब तक नुरानी पेंषन बहाल नही होती हम प्रदेष स्तर तक हड.ताल करेगें। प्रदेष महामंत्री नारायन सिंह व देवेन्द्र षर्मा राज्य कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष, अषोक कुमार अध्यक्ष उ.प्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, रामस्वरूप मंडल अध्यक्ष कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उ.प्र षासन को सम्बोधित ज्ञापन विनीत कुमार मिश्रा अपर नगर मजिस्टेट प्रथम को सौपा।
और कहा की सभी कर्मचारीयों की लंबित समस्यायों का तत्काल हल निकाला जाए। कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा किए गये सम्बोधन में पुरानी पेंषन बहाली की मांग उठाई गयी। इस मौके पर गुड्डी देवी सविता, अषोक कुमार कष्यप, बादाम सिंह, विनीत जौहरी, गिरिष कुमार, विमलेष, कमलेष देवी, संतोष देवी, रगुप्ता बेगम, रेषमा देवी, राजकुमार सविता, मनोज कुमार, दयाल बाबू, केदानाथ, दिलीप कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।