अलीगढ़
अंकुर पब्लिक स्कूल में एनुअल एजुटेनमंेट फीस्टा-2025 का हुआ आयोजन
बच्चों ने तैयार किए बिना आग जलाए लजीज व्यंजन

अलीगढ़ : जीटी रोड गुलशन पार्क कॉलोनी स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में एनुअल एजुटेनमंेट फीस्टा-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीएम केनरा बैंक अजीत कुमार जग्गा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में बिना आग जलाए बच्चों द्वारा खाने के व्यंजन तैयार करना आकर्षण का कंेद्र रहा। मुख्य अतिथि समेत अन्य आंगतुकों ने बच्चों के पास जाकर उनके व्यंजनों को चखा और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रूचि शर्मा, प्रबंधक राजकुमार शर्मा, अध्यापकगण मंजू शर्मा, शिवानी चतुर्वेदी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।



