अन्य प्रदेश

उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार और इसके कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की

13 नवंबर को नारकोटिक्स सेल को हेरोइन के एक पैडलर के बारे में जानकारी मिली

उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार और इसके कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है और इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन ड्रग सप्लायरों की गिरफ्तारी के साथ हेरोइन की बड़ी खेप भी बरामद की है,जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.महिला ड्रग पैडलर गिरफ्तारपुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 नवंबर को नारकोटिक्स सेल को हेरोइन के एक पैडलर के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बवाना के जेजे कॉलिनी की रहने वाली नीलोफर उर्फ नीलो (30) को दबोच लिया. उसके कब्जे से पुलिस ने 260 ग्राम हेरोइन भी बरामद की. जिसे जब्त कर पुलिस ने नरेला थाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में नीलोफर ने बताया कि उसने हेरोइन की खेप नरेला के रहने वाले मोहम्मद साकिर (31) से खरीदी थी. जिस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. साकिर ने बताया कि उसने वली मोहम्मद उर्फ शमशाद नाम के शख्स से हेरोइन खरीदी थी.इसके बाद पुलिस ने वली मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 268 ग्राम हीरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया और आगे की जांच जारी है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!