एंटी थेफ्ट टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार , नगदी सब्बल ,प्लास आदि बरामद
हाथरस। सात अगस्त को कृष्ण मुरारी अग्निहोत्री पुत्र सतीश चन्द्र निवासी गैलैक्सी होटल श्याम कुन्ज आगरा रोड

हाथरस। सात अगस्त को कृष्ण मुरारी अग्निहोत्री पुत्र सतीश चन्द्र निवासी गैलैक्सी होटल श्याम कुन्ज आगरा रोड थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि उसकी गाँधी तिराहे पर ऑटोपार्ट्स की दुकान है। एक अगस्त को गल्ले मे मकान की मरम्मत हेतु गल्ले मे नकद रूपया व आधार कार्ड रखे हुये थे । तभी अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान से नकदी व आधार कार्ड आदि चोरी कर लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया था व एंटी थेफ्ट टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीमों गठित पुलिस टीमों के अथक प्रयासोपरांत ग्राउन्ड/टेक्निकल इंटेलिजेंस,सीसीटीवी कैमरो की सहायता व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से आठ अगस्त को थाना हाथरस गेट पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे दो अंतर्जनपदीय चोरो को किन्दौली पुल पर से गिरफ्तार किया गया ।जिनके नाम पते धर्मेन्द्र उर्फ चोधपाल जाटव पुत्र नारायण सिंह निवासी गूलररोड पैट्रोल पम्प के पास थाना देहली गेट जिला अलीगढ, प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र जगदीश शर्मा निवासी सूर्यबिहार कालौनी कावेरी वाटिका के पास थाना क्वार्सी जिला अलीगढ हाल राकेश लोधी का किराये का मकान ज्वालापुरी पुलिस चौकी के पास थाना क्वार्सी जिला अलीगढ है।
जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ 30,000/- नगद रुपया, एक लोहे का सब्बल व एक प्लास व एक पेचकस, आधार कार्ड, चैक बुक बरामद हुई है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है तथा उनके द्वारा हाथरस ,अलीगढ आदि जनपदो मे चोरी की घटनाएँ कारित की है । तथा उनके द्वारा एक अगस्त की रात्री थाना हाथरस गेट स्थित गाँधी तिराहे के पास से ऑटोपार्ट्स की दुकान से चोरी की थी । चोरी से प्राप्त रुपयो को हम दोनो ने आपस मे बराबर-बराबर बाँट लिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पूर्व मे भी जेल जा चुके है । जिनके विरुद्ध चोरी,हत्या का प्रयास,डकैती,आर्म्स एक्ट आदि जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी मय टीम थाना हाथरस गेट, प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम मुकेश कुमार मय टीम जनपद हाथरस है।