आंटोमोबाइल व्यापारी एसोसिएशन क्वार्सी का हुआ गठन
ऑटोमोबाइल व्यापारी एसोसिएशन क्वार्सी का विधिवत गठन वार्ष्णेय स्वीट एंड फास्ट फूड रामघाट रोड पर महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

सरकारी भ्रष्ट तंत्र से लडना ही व्यापार मंडल का उद्देश्य –प्रदीप गंगा ………. उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की ईकाई ऑटोमोबाइल व्यापारी एसोसिएशन क्वार्सी का विधिवत गठन वार्ष्णेय स्वीट एंड फास्ट फूड रामघाट रोड पर महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम का संचालन जिला वरिष्ठ महामंत्री एम ए खान गांधी ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि
व्यापार मंडल व्यापारियों की आन बान शान की लढाई लड़ रहा है सरकारी भ्रष्ट तंत्र व्यापारियों का विभिन्न माध्यमों से शोषण उत्पीड़न करता रहता है अव हम सभी को एकजुट होकर अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने को तैयार रहना है हमारी एकजुटता ही हमारे मान सम्मान की रक्षा कर सकती हैं हमें किसी भी सरकार के प्रभोलन न आते हुए अपने अधिकारो के लिए लड़ना है इसलिए हर बाजार व्यापारी एसोसिएशन का होना अति आवश्यक है इसी कड़ी में आज जो नवागत आटोमोबाइल्स व्यापारी ऐसोसिएशन क्वार्सी का गठन हुआ है में उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं तथा आने वाले समय में सरकारी तंत्र से लढाई लड़ने में एकजुट रहने का आव्हान करता हूं।
महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने
आटोमोबाइल्स व्यापारी ऐसोसिएशन क्वार्सी का विधिवत गठन करते हुए अध्यक्ष
ओ.पी शर्मा बंटी, महामंत्री मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
संभव हरियाना, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा
संगठन मंत्री मो.इमरान ,मंत्री आविद मलिक,मुनेश चौधरी
कार्यकारिणी सदस्य सद्दाम भाई, मो . जावेद, निर्मल कुमार व अन्य सदस्यों सहित 21 व्यापारी मनोनित किऐं सभी को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न बाजारों में वनने वाली छोटी – वढी ऐसोसिएशन ही व्यापार मंडल की प्रमुख ताकत है क्योंकि जव सरकारी विभागों के अधिकारी किसी भी वाजार में व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं तो सबसे पहले क्षेत्रीय ईकाई से ही उनका सामना होता है अगर क्षेत्रीय ईकाई मजवूत/एकजुट है तो किसी भी अधिकारी की ताकत नही है कि वह व्यापारी का शोषण उत्पीड़न कर सकें।इस अवसर पर युवा अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष दुर्वेश वार्ष्णेय, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय, जिला महामंत्री राकेश लीडर, एम ए खान गांधी,मो जावेद खान, संजय शर्मा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।