राजनीति

भोजपुरी गायक दिनेश लाल निरहुआ के बेरोजगारी वाले विवादित बयान पर अपना दल के नेता व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने समर्थन किया

यूपी की 80 के 80 सीट जीतने का किया दावा.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता दौरे पर दौरा कर रहे हैं

भोजपुरी गायक दिनेश लाल निरहुआ के बेरोजगारी वाले विवादित बयान पर अपना दल के नेता व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने समर्थन किया है. आशीष पटेल ने कहा कि जनसंख्या बढ़ेगी तो बेरोजगारी तो बढ़ेगी ही. वहीं संविधान बदलने वाले बयान पर भी आशीष पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आरक्षण बदला तो सबसे पहले अपना दल ही बीजेपी से अलग होगी. जीत को लेकर यूपी की 80 के 80 सीट जीतने का किया दावा.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता दौरे पर दौरा कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की अलाइंस भी इस चुनाव में अपना पूरा दमखम लगा रही है. इसी को देखते हुए सोमवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व अपना दल के नेता आशीष पटेल कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बस्ती आए. जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनाव में जीतने के लिए उन्हें जीत का मंत्र दिया.

बेरोजगारी भी बढ़ेगी- आशीष पटेल पटेल ने पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया, जिसमें हाल ही में भाजपा के उम्मीदवारों और नेताओं के द्वारा संविधान बदलने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण बदला तो सबसे पहले एनडीए से हम अलग होंगे. इससे कोई समझौता फिलहाल अपना दल नहीं करेगा. भोजपुरी गायक और आजमगढ़ के सांसद निरहुआ के बेरोजगारी वाले बयान पर उन्होंने निरहुआ का समर्थन करते हुए कहा कि यह बात तो सही है कि अगर देश में जनसंख्या बढ़ी तो जाहिर सी बात है कि बेरोजगारी भी बढ़ेगी.वहीं इस लोकसभा में यूपी में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी इतिहास रचने जा रही है. यूपी की 80 में से 80 सीट बीजेपी जीतने जा रही है और रही बात अखिलेश यादव की तो उनके हाथ इस बार शून्य सीट मिलने वाली है. बता दें कि राज्य में पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी के कुछ नेताओं के बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!